Special Story

January 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर- राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, मणिपुर से शुरू होने वाली यात्रा के लिए ऑब्जर्वर बनाए गए हैं.

बता दें कि, मणिपुर कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसका आदेश कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया है.

जानिए कहां से शुरू होकर खत्म होगी यात्रा

14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा मणिपुर के इंफाल से शुरू होगी और मुंबई में समाप्त होने से पहले देश के 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. यह यात्रा 110 जिलों, 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. इस यात्रा के रूट में अब अरुणाचल प्रदेश को भी शामिल किया गया है.