Special Story

जीआईएस-2025 रचेगी भोपाल का नया इतिहास : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

जीआईएस-2025 रचेगी भोपाल का नया इतिहास : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivFeb 22, 20252 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश…

February 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने श्रेयस-ईशान का किया समर्थन, हार्दिक के अनुबंध पर BCCI को लपेटा, कहा- सभी पर करो लागू, वरना…

स्पोर्ट्स न्यूज़। बीसीसीआई ने बुधवार को अपने सालाना केंद्रीय अनुबंध की घोषणा की जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस खबर के बाद दोनों का नाम सुर्ख़ियों में है. इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर श्रेयस-ईशान का समर्थन किया है.

इरफान पठान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में उन्होंने न सिर्फ ईशान-श्रेयस का सपोर्ट किया बल्कि हार्दिक पांड्या को कॉन्ट्रैक्ट में रखने को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि श्रेयस और ईशान दोनों ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं. उम्मीद है कि वे मजबूती से वापसी करेंगे. अगर हार्दिक जैसे खिलाड़ी लाल गेंद क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, तो क्या उन्हें और उनके जैसे बाकी प्लेयर्स को नेशनल ड्यूटी पर नहीं होने पर व्हाइट बॉल वाले घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए? अगर यह सभी पर लागू नहीं होता है, तो भारतीय क्रिकेट मनचाहे परिणाम प्राप्त नहीं कर पाएगा.

गौरतलब है कि इरफ़ान के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया में बहस छिड़ गयी है कि क्या कुछ प्लेयर्स के लिए अलग नियम है? ऐसा इसलिए क्योंकि के मुताबिक अगर किसी भी खिलाड़ी ने एक अक्टूबर के बाद से और सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट जारी होने तक 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 टी20 मैच खेले हैं तो उस खिलाड़ी को बीसीसीआई के सालाना केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया जाएगा. ईशान-अय्यर दोनों को इसमें फिर भी जगह नहीं मिली, जबकि विश्व कप 2023 से बाहर होने वाले हार्दिक को ए ग्रेड दिया गया.