Special Story

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

ShivApr 19, 20251 min read

दुर्ग।   छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस को नशे के…

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।    राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों…

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, सीनियर आईपीएस अफसर की डीजी पदोन्नति पर उठाए सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर का एक बार फिर से लेटर सामने आया है. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. ननकी राम कंवर ने पत्र लिखकर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता की डीजी पद पर हुई पदोन्नति को नियमों के विरुद्ध बताया है. उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर डीजी के पद पर पदोन्नति प्राप्त की, जबकि उन्हें नियमानुसार पदोन्नति नहीं मिलनी चाहिए थी. मामले में कंवर ने संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है.

पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने पत्र में लिखा कि हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें शुरुआत में त्रिपुरा कैडर आबंटित किया गया था. बाद में कैडर ट्रांसफर योजना के अंतर्गत स्वयं की मांग पर इन्हें मध्यप्रदेश कैडर आबंटित किया गया था मध्यप्रदेश के विभाजन के उपरांत इन्हें सन् 2000 में छत्तीसगढ़ कैडर आबंटित किया गया. जानकारी के रूप में मध्यप्रदेश कैडर की 1994 बैच आईपीएस के पद कम सूची दिनांक 14.08.1995 परिशिष्ट एक संलग्न है. जिसमें 1994 बैच में प्रविष्टी कमांक 261 से 268 में हिमांशु गुप्ता का नाम सम्मिलित नहीं है. इसी प्रकार मध्यप्रदेश की कैडर सूची में 1994 बैच आईपीएस की पदक्रम सूची दिनांक 01.09.2000 परिशिष्ट 2 संलग्न है, जिसमें 1994 बैच के प्रविष्टि क्रमांक 247 से 254 के अवलोकन से स्पष्ट है कि प्रविष्टि क्रमांक 251 पर हिमांशु गुप्ता का नाम सम्मिलित है छत्तीसगढ़ कैडर की सिविल लिस्ट 01.01.2023 के परिशिष्ट 3 संलग्न है उक्त दस्तावेजों से स्पष्ट है कि उक्त अधिकारी कैडर ट्रांसफर के अंतर्गत मध्यप्रदेश की भारतीय पुलिस सेवा की सूची में सम्मिलित हुआ है. इसलिए, डीओपीटी के नियम अनुसार वरिष्ठता कम में उनका शिवराम प्रसाद कल्लूरी के बाद दर्ज होना था.

पत्र में पूर्व मंत्री कंवर ने यह भी लिखा है कि पदक्रम सूची में त्रुटिपूर्ण वरिष्ठता कम का इंद्राज डीओपीटी भारत सरकार के स्थापित नियमों के अंतर्गत अखिल भारतीय सेवा का जो अफसर कैडर ट्रांसफर के अंतर्गत किसी राज्य में स्थानांतरित होता है तो उसका नाम उस राज्य के पदकम सूची में वरिष्ठता कम में अपने बैच में अंतिम प्रविष्टि में रहेगा अतः उपलब्ध रिक्तियां अनुसार नियमानुसार डीजी के पद पर पदोन्नति शिवराम प्रसाद कल्लूरी की होनी थी जो कि हिमांशु गुप्ता की हुई है.

उन्होंने आगे लिखा है कि उक्त अधिकारी के द्वारा गृह विभाग के कुछ चुनिन्दा अधिकारियों से मिलीभगत कर अनियमित पदोन्नति प्राप्त की है इनके द्वारा मिलीभगत कर संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली को अपनी पदोन्नति संबंधित दिनांक पदोन्नति के संबंध में भी भ्रामक जानकारी भेजी गई है. ऐसे अधिकारी का बीजेपी की नियुक्ति के लिए प्रस्तावित पैनल में चयनित होना छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिये दुर्भाग्यजनक होगा.

पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि रिव्यु डीपीसी के अनुसार गुरजिन्दर पाल सिंह की पदोन्नति दिनांक 02.07.2024 से (जिस पद को आरक्षित रखना चाहिए था) एवं दिनांक 05.02.2025 को रिक्त डीजीपी के पद पर नियुक्ती होनी थी ऐसा टीप रिव्यु डीपीसी के द्वारा दिया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी के हस्ताक्षर है उसके विरूद्ध जाकर गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी के मिलीभगत से लोक सेवा आयोग नई दिल्ली को रिव्यु डीपीसी की टीप के विरूद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने चहेते अधिकारी को फायदा पहुंचाने की नियत से फर्जी जानकारी लोक सेवा आयोग नई दिल्ली को भेजी गई जो कि अत्यंत गंभीर व षड़यंत्रपूर्वक फर्जी जानकारी भेजने में संलिप्त अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देश देना चाहेंगे.