Special Story

सुशासन तिहार 2025- बैगा आदिवासी की समस्या का हुआ तुरन्त निदान, मिली ट्राइसिकल

सुशासन तिहार 2025- बैगा आदिवासी की समस्या का हुआ तुरन्त निदान, मिली ट्राइसिकल

ShivApr 18, 20252 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन से जो…

April 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री का भाजपा पर प्रहार, भूपेश बघेल ने कहा – असम के सीएम खुलेआम कर रहे गुंडागर्दी

रायपुर-  दिल्ली दौरे से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, असम के मुख्यमंत्री खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ दिन पहले उसी रास्ते से जाते हैं, लेकिन हमें जाने से रोक दिया जाता है. इनका एक ही रवैया है, हम सरकार में है. कुछ भी कर सकते हैं.

पूर्व सीएम बघेल ने कहा, अग्निवीर के युवा राहुल गांधी से मिले. हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि केंद्र सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है. जवान पूरे जीवन दांव पर लगाता है और उसका भविष्य अंधकार में हो, ये बिल्कुल उचित नहीं है.

INDIA गठबंधन से TMC अलग होने पर भूपेश बघेल ने कहा, ये सब बातें बहुत ऊपर लेवल की बात है. मेरा कहना उचित नहीं है. जशपुर में धर्मांतरण और चर्च का नाम बदलने पर उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री उसी ज़िले से आते हैं. मुख्यमंत्री संभवतः उसी कॉलेज से पढ़कर निकले हैं. यदि ऐसा करते हैं तो भाजपा अपना स्टैंड पूरे देश में बताए. धर्मांतरण को लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर भूपेश बघेल ने कहा, अब कह रहे कि पिछली सरकार में धर्मांतरण हुआ है तो उसका आंकड़ा निकालकर बता दें, किसकी सरकार में कितने चर्च बनाए गए हैं.