Special Story

रिश्वतखोर निरीक्षक, हेड़ कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार, एसीबी ने नगदी लेते तीनों को रंगे हाथ पकड़ा

रिश्वतखोर निरीक्षक, हेड़ कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार, एसीबी ने नगदी लेते तीनों को रंगे हाथ पकड़ा

ShivJan 24, 20252 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ की एसीबी ने रिश्वत लेते तीन अधिकारी, कर्मचारियों को…

पुलिस ने नष्ट किया 346 किलो गांजा, जीपीएम एसपी की मौजूदगी में ड्रग डिस्पोजल कमिटी ने किया नष्टीकरण

पुलिस ने नष्ट किया 346 किलो गांजा, जीपीएम एसपी की मौजूदगी में ड्रग डिस्पोजल कमिटी ने किया नष्टीकरण

ShivJan 24, 20252 min read

जीपीएम।   गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमिटी…

January 25, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को दी हिदायत, कहा – सभी तैयार रहें, सालभर के भीतर हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव

रायपुर- देश में एक तरफ नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में एनडीए गठबंधन की सरकार के गठन की तैयारी चल रही है दूसरी तरफ मध्‍यावधि चुनाव की भविष्‍यवाणी की जाने लगी है। छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने देश में अगले 6 महीने से एक साल के भीतर मध्‍यावधि चुनाव होने की संभावना व्‍यक्‍त की है। इसके साथ ही उन्‍होंने कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

बता दें कि आज ही एनडीए के घटक दलों की पुराने संसद भवन के सेंट्रल हाल में बैठक हुई, जिसमें सभी दलों ने एक सुर में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री स्‍वीकार करते हुए अपना-अपना समर्थन पत्र राष्‍ट्रपति को सौंप दिया। 9 जून को नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने की तैयारी शुरू हो गई है। इधर, छत्‍तीसगढ़ में पूर्व सीएम बघेल कार्यकर्ताओं को मध्‍यावधि सूचना के लिए तैयार करने की अपील कर रहे हैं। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन को 293 और इंडी गठबंधन को 230 सीटे मिली हैं। इंडी गठबंधन की तरफ से कहा गया है कि एनडीए की सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं करेगी।

इधर, छत्‍तीसगढ़ में आज भूपेश बघेल ने भी यही बात कही है। बघेल ने मध्‍यावधि चुनाव की संभावना के पीछे कारण भी बताया। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र से प्रत्‍याशी रहे बघेल चुनाव परिणाम के बाद वहां के कार्यकर्ताओं का आभार व्‍यक्‍त कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज वे मोहला-मानपुर के दौरे पर थे। बघेल ने कहा कि कार्यकर्ता साथी तैयार रहें। 6 महीने- 1 साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। फड़नवीस(महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री) इस्तीफ़ा दे रहे हैं, योगी की कुर्सी डोल रही है। भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं। सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं। ये सब वो मुद्दे हैं जो राहुल गांधी जी लेकर चले हैं।

मीडिया के साथ चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की है. हम सफलता से थोड़ा दूर रह गए हैं। मोहला-मानपुर विधानसभा से 40,000+ मतों से लीड मिली है। आज मोहला-मानपुर पहुँचकर विधायक इंद्र शाह मंडावी के साथ जनता का आभार व्यक्त किया। इसके बाद आज खुज्जी और डोंगरगांव विधानसभा भी जाना है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर भाजपा ने तंज कसा है. भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा ​कि देश में लोकतंत्र है. लोकतांत्रिक राष्ट्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. भूपेश बघेल जागते हुए सपना देखते हैं तो अच्छी बात है सपना देखते हुए जिए. भारतीय जनता पार्टी की सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. दमदारी के साथ राष्ट्रहित में जो निर्णय लेना पड़ा, निर्णय लेकर देश का विकास करेगी.