नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत पहुँचें नालंदा पुस्तकालय एवं कलाकेन्द्र
रायपुर- नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत नालंदा पुस्तकालय एवं कला केंद्र का निरिक्षण करने पहुचें। श्री कांत ने अनुकूल वातावरण में युवाओं को अध्ययन करते देख ख़ुशी ज़ाहिर की और ज़िला प्रशासन की प्रशंसा की।
अमिताभ कांत को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि जी प्लस टू तल का परिसर पूर्ण रूप से वातानुकूलित है जो सातो दिन और चौबीसो घंटे खुली होती है साथ ही तक्षशिला रीडिंग ज़ोन भी विकसित किया गया है जहां बड़ी संख्या में युवा अध्ययन करते हैं।
उन्होंने कलाकेन्द्र का निरिक्षण करते हुए वहाँ उपलब्ध संसाधन एवं सुविधाओं को देखकर सराहना की जहां कलेक्टर ने बताया कि यहाँ ड्राइंग, नृत्य, तबला, गिटार, की-बोर्ड जैसे अन्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है वह सिर्फ़ पाँच सौ रुपये की मासिक शुल्क में। इस दौरान रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सी ई ओ श्री विश्वदीप, नालंदा पुस्तकालय के नोडल अधिकारी केदार पटेल उपस्थित रहें।