Special Story

छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति पर उप मुख्यमंत्री साव ने बताया, सभी स्टैक होल्टर से की गई है चर्चा…

छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति पर उप मुख्यमंत्री साव ने बताया, सभी स्टैक होल्टर से की गई है चर्चा…

ShivNov 16, 20242 min read

रायपुर। सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, पीताम्बर गुप्ता बने अध्यक्ष, सुमित उपाध्याय महासचिव…

छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, पीताम्बर गुप्ता बने अध्यक्ष, सुमित उपाध्याय महासचिव…

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश बाकेटबॉल संघ की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक 22 सितंबर को रायपुर में हुई. बैठक में पुरानी प्रबंधकारिणी समिति को भंग करके नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया. अध्यक्ष पीताम्बर गुप्ता और महासचिव के लिए सुमित उपाध्याय का नाम सर्वसम्मति से पारित किया गया. इनके नाम का प्रस्ताव अनिल पुसदकर ने रखा था. 

प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ विभिन्न जिला संघों के पदाधिकारियों व सदस्य की उपस्थिति में बैठक हुई, जिसमें एजेंडे में प्रदेश संघ की महासचिव के निधन के पश्चात रिक्त पद के पूर्ति के साथ नवीन प्रबंधकारिणी के गठन और प्रत्येक जिला, नगर निगम एवं संस्थान को मान्यता देना शामिल था.

बैठक में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, नरेश डाकलिया, अनिल पुसदकर, प्रमोद सिंह, राजेश पाण्डेय, आनंद सिंह, उमेश सिंह ठाकुर, राजेश प्रताप सिंह, आलोक गुप्ता, नमिताभ जैन, इकबाल अहमद, नुरेन चंद्राकर, राजेन्द्र तम्बोली, वरिष्ठ NIS कोच सुधीर राजपाल, प्रीतम दास, विष्णु पाण्डेय, वीरेन्द्र देशमुख उपस्थित थे.

इनके अलावा जिलों से प्रतियूश नेमी, अमित तिवारी, हुमन राम यदु, सुनील नायक, देवेन्द्र महानंद, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी लुमेंद्र साहू, अंजू जोशी, अतुल मिश्रा, रघुनाथ मुखर्जी, नलिन शर्मा, अब्बाश आलम, राघव पाण्डेय सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.