शाम 5:30 बजे होगी विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग, मौजूदा हालातों की देंगे जानकारी

नई दिल्ली। भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भातर की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. आज शाम साढ़े 5 बजे विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग होगी, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर में अब तक के मौजूदा हालातों को लेकर जानकारी दी जाएगी.
पहलगाम आतंकी हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की, जो अब भी जारी है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान सोशल मीडिया पर अब अफवाह भी फैला रही है. अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है. भारत सरकार ने लोगों से अपील की है कि सावधान रहें, सोशल मीडिया पर खासकर भारतीय सेना से जुड़ी झूठी और भ्रामक खबरें फैलाई जा सकती हैं. कृपया किसी भी मैसेज को बिना जांचे फॉरवर्ड न करें. अगर कोई संदिग्ध जानकारी दिखे तो तुरंत PIB Fact Check पर भेजें, WhatsApp: +91 8799711259 पर भेजें.