विदेशी युवती को मिली जमानत, कोर्ट ने देश छोड़ने पर लगाई रोक

रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड में हुए सड़क हादसे में 1 युवक की मौत हो गई थी, इस मामले में जेल गई विदेशी युवती नोदिरा ताशकंद को जमानत मिल गई है. हालांकि कोर्ट ने उसे भारत से छोड़कर जाने की इजाजत नहीं दी है. वहीं उसका पासपोर्ट अभी भी पुलिस के पास जब्त है.
पूरे मामले पर युवती के वकील अनुराग ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि पुलिस की जांच में कई कमियां थीं, जिन्हें कोर्ट के समक्ष रखा गया. कोर्ट ने सभी तर्कों को सुनने के बाद उनकी मुवक्किल को जमानत दी.
वकील अनुराग गुप्तान ने कहा कि पुलिस के पास ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं है, जिससे यह साबित हो सके कि दुर्घटना के समय कार उनकी क्लाइंट चला रही थीं. युवती को कार ड्राइव करने भी नहीं आता है, घटना के दिन वह कार में सह-यात्री के तौर पर बैठी थी. उन्होंने यह भी बताया कि विदेश मंत्रालय के माध्यम से इस बात की पुष्टि की जानी थी.
बता दें कि रायपुर के VIP रोड पर 5 फरवरी की आधी रात को तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मारी. इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए, इनमें से एक की मौत हो गई थी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार घेर ली, जिसमें एक विदेशी युवती नोदिरा ताशकंद और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के विशेष लोक अभियोजक भावेश आचार्य सवार थे. विदेशी दिखने पर लोगों ने उसे ‘रशियन’ कहकर मौके पर जमकर हंगामा किया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों घायलों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. कार में भारत सरकार लिखा हुआ था, जिसमें एक युवक और विदेशी लड़की सवार थे. हादसे के बाद युवती ने हंगामा मचाया. मामले में तेलीबांधा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया था. इस घटना के बाद से ही युवती जेल में बंद थी.