Special Story

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का दावा, कहा- जीतने वाले 80 फीसदी प्रत्याशी बीजेपी के

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का दावा, कहा- जीतने वाले 80 फीसदी प्रत्याशी बीजेपी के

ShivFeb 24, 20252 min read

रायपुर। उप मुख्यमंत्री व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा…

February 24, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

खाद्य मंत्री श्री बघेल ने मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

रायपुर-  खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने बेमेतरा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली। डॉक्टरों को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहकर मरीजों का बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रात में भी गंभीर मरीज आते है तो तत्काल उनका ईलाज करें। मरीजो को ईलाज में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। उनके लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

खाद्य मंत्री ने निरीक्षण के दौरान इलाज कराने आए मरीज़ों से बातचीत करके स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही मरीजों के लिए ज़रूरी सुविधाएं एवं संसाधनों की जानकारी ली। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र की साफ़-सफ़ाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।

खाद्य मंत्री ने मरीजों के वार्ड, दवाई वितरण कक्ष, इंजेक्शन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। मरीजों के लिए दी जाने वाली भोजन एवं नाश्ता आदि के गुणवत्ता की संबंध में जानकारी ली और मरीजों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री बघेल ने चिकित्सकों को गर्मी के मौसम को देखते हुए मरीजों के लिए पेयजल और कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अध्यक्ष नगर पंचायत मंजू लता रात्रे, एस. डी. एम. मुकेश गोड़, सीएमओ नगर पंचायत टी.आर.चौहान साथ थे।