Special Story

छत्तीसगढ़ के इस शहर में पानी के लिए हाहाकार

छत्तीसगढ़ के इस शहर में पानी के लिए हाहाकार

ShivApr 10, 20252 min read

खैरागढ़।   गर्मी के मौसम की शुरुआत में ही खैरागढ़ को…

April 10, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बिलासपुर से मुंबई और बिलासपुर से हैदराबाद फ्लाइट हो सकती है शुरू

रायपुर।    न्यायधानी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. खबर ये है कि जल्द ही बिलासपुर से मुंबई और हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट शुरू होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए एलाइंस एयर कंपनी ने अपनी तैयारी कर ली है. इसके लिए कराए गए सर्वे में भी कंपनी को मुंबई और हैदराबाद के लिए काफी संख्या में यात्री मिलने की उम्मीद है.

एलाइंस एयर कंपनी द्वारा बिलासपुर से संचालित सभी हवाई सेवा को मिल रहे अच्छे प्रतिसाद से उत्साहित होकर बिलासपुर से मुंबई और हैदराबाद मार्ग पर नई उड़ान प्रारंभ करने की संभावना को टटोला गया था. उक्त रूट में पर्याप्त संख्या में यात्री मिलने की पूरी संभवाना है. इसलिए एलाइंस एयर कंपनी के द्वारा किए गए आकलन में मुंबई से जलगांव चल रही उड़ान को बिलासपुर तक बढ़ाने और हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर उड़ान के रायपुर स्टॉपेज समाप्त हो जाने के कारण उसे बिलासपुर लाने के बारे में अच्छी रिपोर्ट आई है.

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने उक्त संबंध में मीडिया को बताया कि एलाइंस एयर कंपनी द्वारा रायपुर में अपना सेटअप पूरी तरह समाप्त कर लिया है. इसके बाद जो उड़ान हैदराबाद से जगदलपुर होकर रायपुर तक चल रही थी. वह अब रायपुर आना बंद कर रही है. ऐसे में कंपनी को राज्य के दूसरे प्रमुख शहर बिलासपुर में अच्छी संभावनाएं दिखाई पड़ रही है. इसलिए बिलासपुर को अपने प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करना चाहती है. बिलासपुर से जलगांव होकर मुंबई उड़ान चालू होने पर बिलासपुर के लोगों को महाराष्ट्र के अंदरूनी इलाकों और शिर्डी आदि जाने के लिए एक नजदीकी एयरपोर्ट उपलब्ध होगा. साथ ही साथ मुंबई की सीधी कनेक्टिविटी बिलासपुर को मिल सकेगी. इस उड़ान में करीब चार घंटे लगने की संभावना है. वहीं बिलासपुर से जगदलपुर होकर हैदराबाद की उड़ान ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी.