Special Story

नशा तस्करों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 18 किलो गांजे के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नशा तस्करों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 18 किलो गांजे के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

ShivMay 18, 20251 min read

रायपुर।  राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ…

May 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

शराब दुकान में लाइन लगने के विवाद में दो को चाकू मारने वाले नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार

रायपुर-  विधानसभा इलाके के आमासिवनी शराब दुकान के बाहर लाइन लगने के नाम पर हुए विवाद में दो लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले एक नाबालिग समेत पांच लोगों को बुधवार गिरफ्तार कर जेल व बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।

विधानसभा पुलिस के मुताबिक संजयनगर,टिकरापारा के खिलेश्वर उर्फ दद्दू यादव(19),बीएसयूपी कालोनी खालबाड़ा सड्डू के घनश्याम सोनी(20),संजयनगर के ओम वर्मा(18), बीएसयूपी कालोनी खालबाडा सड्डू के नर्मदा प्रसाद वर्मन(18) और एक नाबालिग ने मिलकर 28 मई को आमासिवनी स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में शराब खरीदने के दौरान लाइन में पहले से खड़े संजय डांंडे से विवाद कर खींचते हुए सडक किनारे ले जाकर चाकू से ताबडतोड़ हमला कर दिया था।

इस दौरान बीच-बचाव करने सामने आए दिनेश कुमार मेहर को भी चाकू मारकर आरोपित घायल करके आटो ई रिक्सा क्रंमांक सीजी 04 पीएच 5390 में सवार होकर भाग गए थे। शिकायत पर पुलिस ने हत्या की कोशिश, बलवा का केस दर्ज कर पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।