पीएम के लिए अभद्र शब्द कहने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मामला कन्हैया कुमार की आमसभा का
बिलासपुर- मस्तुरी विधानसभा के भदौरा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की आमसभा के बाद नारे के अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभद्र शब्द कहने वाले के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की पहचान भी कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है.
दरअसल, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मस्तुरी विधानसभा के भदौरा में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समर्थन में शनिवार को कन्हैया कुमार की सभा थी. कन्हैया कुमार सभा के बाद जब पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे, तब ही पत्रकारों की तरफ पीछे खड़े किसी युवक ने नारे के अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभद्र शब्द कहे थे. यह वाक़या पत्रकारों के कैमरों में कैद हो गया. बता दें कि वीडियो पर बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए थे और पुलिस को शिकायत की थी. बीजेपी छत्तीसगढ़ ने इस अंश का वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा घिनौनी कांग्रेस, कांग्रेस के टुकड़े टुकड़े गैंग वाले नेता के समक्ष प्रधानमंत्री को अभद्र शब्द कहे गए और वहां मौजूद कांग्रेसियों ने इस पर कुछ नहीं कहा. देश देख रहा है कैसे ये मानसिक तौर पर दिवालिया पार्टी महिलाओं के प्रति अपनी सोच प्रदर्शित कर रही है. मामले में बीजेपी ने पुलिस को लिखित शिकायत की, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.