Special Story

नये भारत में युवाओं के लिए धरती से लेकर आकाश तक कामयाबी के हैं असीमित अवसर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

नये भारत में युवाओं के लिए धरती से लेकर आकाश तक कामयाबी के हैं असीमित अवसर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

ShivJan 15, 20255 min read

रायपुर।  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय…

January 15, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

मैनेजर, ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ FIR दर्ज, 7वीं मंजिल से गिरने के बाद 2 मजदूरों की हुई थी मौत

रायपुर।   राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित निर्माणाधीन अविनाश एलिगेंस में हुए हादसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मृत दो मजदूरों की पीएम रिपोर्ट आने के बाद अविनाश एलिगेंस के प्रोजेक्ट के मैनेजर अजय गौतम, ठेकेदार निशांत साहू, इंजीनियर वेद प्रकाश और एक अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 125(ए), 106(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि 11 जनवरी को थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी. रोड के विशाल नगर स्थित अविनाश एलीगेंस में निर्माणाधीन मकान के 7वें तल के सीलिंग में बाहर के डिजाईन के स्लैब ढलाई के कार्य में 10 मजदूर कार्य कर रहे थे. निर्माण कार्य में आरोपियों की लापरवाही के चलते अकस्मात स्ट्रैकचर का स्लैब भरभरा कर नीचे गिर गया. इस दौरान काम में जुटे 8 मजूदर निचे गिर गए. हादसे में 2 लोग, रहमत बेग और रामदास पण्डो की मौत हो गई. इसपर थाना तेलीबांधा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था।

बता दें कि तेलीबांधा स्थित Avinash Elegance में 11 जनवरी को स्लैब और लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से मृत दोनों मजदूरों रहमत बेग खान करहीबाजार बलौदाबाजार और रामदास पंडो बलरामपुर के शव का पीएम कराया गया. ऊंचाई से गिरने और मलबे में दबने से आई चोटों के कारण उनकी मौत हुई. जबकि छह मजदूरों का इलाज अभी जारी है. खबर है कि इसी कॉम्प्लेक्स में 24 अक्टूबर को भी हादसा हुआ था. जिसमें 19 साल की मजदूर युवती कौशिल्या साहू पिता बेनूधर साहू निवासी थरगांव बिलाईगढ़ की छठवें माले से गिरने से मौत हुई थी.

ढाई महीने बाद पुलिस ने 30 दिसंबर को लेबर ठेकेदार के खिलाफ जुर्म दर्ज करके मामले को दबा दिया. वहीं हादसे की जांच शुरू कर चुके हैं. मृतकों के शव गांव ले गए रिश्तेदार, मुआवजे की घोषणा भी इधर कॉम्प्लेक्स निर्माण में लगी कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 12-12 लाख की घोषणा के साथ ही तात्कालिक सहायता राशि भी प्रदान की है. घायलों के समुचित इलाज का खर्च देने का आश्वासन श्रमिकों को दिया है. परिजन दोनों मृतकों के शव गांव ले गए हैं. उन्हें आने-जाने का व्यय एवं अंतिम संस्कार हेतु तात्कालिक सहायता राशि भी प्रदान की गई है.

सेफ्टी बेल्ट-हेलमेट के बगैर चल रहा मजदूर, नहीं थी सुरक्षा जाली

तेलीबांधा पुलिस ने रविवार को पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई के दौरान अन्य मजदूरों व रिश्तेदारों से पूछताछ की. पता चला कि शनिवार को एक दर्जन मजदूर 7वें माले पर स्लैब की ढलाई में लगे थे. उनके सिर पर सुरक्षा कैप व बेल्ट भी नहीं थे. वहीं सुरक्षा के लिए नियमानुसार जाली लगाई जानी चाहिए, वह भी नहीं थी. सूत्रों के मुताबिक स्लैब में लगी पुरानी प्लाई सीमेंट व गिट्टी के घोल का वजन नहीं झेल पाई और वह टूट गई. इसके बाद मलबा नीचे गिरा. लोहे के पाइप वाली चैली में खड़े मजदूर भी नीचे गिरे. पुलिस के मुताबिक तेजराम साहू, कुलेश्वर, विश्वजीत नेताम, हितेश कुमार, कोमल निर्मलकर की हालत स्थित है. निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है. मलबे में दबकर मृत रहमत बेग खान करहीबाजार बलौदाबाजार एवं रामदास पंडो के शव उनके रिश्तेदारों को सौंपे गए हैं.