क्रिश्चियन मोर्चा के राष्ट्रीय और प्रदेश प्रभारी सहित 5 पर एफआईआर दर्ज, रजवार समाज को गुमराह कर लिया था भवन
अंबिकापुर। अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित रजवार भवन में बीते बुधवार को आयोजित एक क्रिश्चियन समाज के कार्यक्रम को लेकर मामला गरमाया हुआ है. रजवार समाज ने इस कार्यक्रम का विरोध करते हुए आरोप लगाया था कि उन्हें गुमराह करके भवन का उपयोग किया गया है. इसके बाद पुलिस ने क्रिश्चियन मोर्चा के राष्ट्रीय और प्रदेश प्रभारी सहित पांच पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. इनमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी विलास खरात, राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के सुनील डोंगरदिवे, प्रदेश प्रभारी अरविंद कच्छप, भारत मुक्ति मोर्चा के ब्लासियूस तिग्गा और रंजीत बड़ा के नाम शामिल हैं.
बता दें, बीते बुधवार को राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा द्वारा गंगापुर के रजवार भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान दो समाजों के लोग आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करा कर कार्यक्रम को बीच में रोक दिया.
वहीं इस मामले को लेकर रजवार समाज के सदस्यों ने गुरुवार को एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. रजवार समाज की शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि कार्यक्रम में शामिल कुछ कार्यकर्ताओं ने यातायात पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी. इन वर्दीधारी कार्यकर्ताओं ने रजवार समाज के लोगों के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें धमकाया. पुलिस वर्दी का अनाधिकृत उपयोग करने पर भी आरोप लगाए गए हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस कार्यक्रम का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इस वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर विरोध के आवाज भी उठने लगे हैं. विशेषकर, एक समाज विशेष पर की गई टिप्पणियों को लेकर स्थानीय समुदाय में आक्रोश बढ़ गया है और आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है. अंबिकापुर पुलिस ने इस मामले में पूरी निष्पक्षता से जांच और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.