Special Story

धान खरीदी में 60 लाख से अधिक की गड़बड़ी, समिति प्रबंधक और फड़ प्रभारी पर वसूली का मामला दर्ज

धान खरीदी में 60 लाख से अधिक की गड़बड़ी, समिति प्रबंधक और फड़ प्रभारी पर वसूली का मामला दर्ज

ShivFeb 2, 20251 min read

कोरबा।  जिले के कटघोरा क्षेत्र स्थित अखरापाली धान खरीदी केंद्र…

February 2, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट को बताया विकसित भारत का रोडमैप, GYAN सूत्र को किया गया है शामिल…

रायपुर।  केंद्रीय वित्त मंत्री ने कल 1 फरवरी को बजट पेश किया. इसे लेकर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस ली. पीसी को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया किइस बजट में लोकतंत्र को प्राथमिकता दी गई है और यह बजट भारतीय समाज को भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए है. उन्होंने भारत की औसत आयु को 29 वर्ष बताते हुए कहा कि भारतीय युवा वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं और यह बजट इस दिशा में मददगार साबित होगा.

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात की चिंता है कि समाज का कोई भी वर्ग भविष्य में पीछे न रहे, खासकर मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स को प्रोत्साहित करने के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण उपाय किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आयकर में 10 लाख से लेकर 12 लाख रुपये तक की छूट दी गई है, जिससे टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी. इसके अलावा, 12 लाख रुपये तक के अन्य प्रतिशत की छूट भी सरकार द्वारा प्रदान की गई है. खासतौर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए 75 लाख रुपये तक की छूट का ऐलान किया गया है.

वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक के इतिहास में इतनी बड़ी छूट कभी नहीं दी गई थी, और इसका लाभ सीधे तौर पर आम जनता को मिलेगा. इस कदम से लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का फायदा भारतीय नागरिकों को होगा.

किसानों को मिलेगा लाभ

भारत कृषि प्रधान देश है, और इस बजट में किसानों के लिए भी बड़ी घोषणाएं की गई हैं. किसान क्रेडिट कार्ड की अपर लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया है, जिससे लगभग 7.7 करोड़ किसानों को लाभ होगा. इसके अलावा, एक करोड़ डी वर्कर्स को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा, जिसमें 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सहायता दी जाएगी.

2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य

वित्त मंत्री ने इस बजट को भारत के आर्थिक भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के साथ देश तेजी से प्रगति कर रहा है. उन्होंने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है, और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए तीन प्रमुख आधार—डेमोक्रेसी (लोकतंत्र), डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) और डिमांड (मांग)—पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

बजट 2025 में शामिल किया गया GYAN सूत्र

ओ पी चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार का उद्देश्य हर नागरिक की समृद्धि सुनिश्चित करना है, और इसी सोच के तहत इस बजट में “GYAN” (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी शक्ति) के सूत्र को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि जब भारत विकसित होगा, तो अंतिम पंक्ति का व्यक्ति भी वंचित नहीं रहेगा, यह सरकार का दृढ़ विश्वास है.

सर्विस सेक्टर में छत्तीसगढ़ कमजोर है : वित्त मंत्री चौधरी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आगे कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में सर्विस सेक्टर कमजोर है. सर्विस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए विजन डॉक्यूमेंट बनाया है. पर्यटन को लेकर जो विकास मोदी कर रहे है, इसका लाभ छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा. इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में फैसला लिया गया है.