Special Story

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने महतारी सिलाई केंद्र का किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने महतारी सिलाई केंद्र का किया शुभारंभ

ShivApr 20, 20252 min read

रायपुर।  उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण…

April 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राहुल गांधी के मेक इन इंडिया वाले बयान पर वित्तमंत्री चौधरी का पलटवार, कहा- भारत बन रहा मैन्युफैक्चरिंग हब

रायपुर- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मेक इन इंडिया वाले बयान पर प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है. देश विकसित राष्ट्र के मिशन पर आगे बढ़ रहा है. इस बात को कांग्रेस के लोग पचा नहीं पा रहे हैं. इसलिए अनर्गल बयान दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले अपनी बेरोजगारी दूर कर ले. उनको न देश की समझ हैं न परिस्थितियों की समझ हैं. उन्होंने कहा कि जो आटा को जो लीटर बोल सकते हैं उन्हें देश और लोगों की मानसिकता की क्या समझ हो सकती हैं. वित्तमंत्री चौधरी ने कहा कि मेक इन इंडिया की स्कीम किसने लाया. कभी कांग्रेस ने सोचा ही नहीं है.

कांग्रेस के जमाने में इलेक्ट्रॉनिक या मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग नहीं होती थी. आजादी के 50 साल तक दलाली खाने वाले भारत को कभी मैन्युफैक्चरिंग हब नहीं बनने दिया. आज पीएम मोदी की लीडरशिप में भारत मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग का हब बनकर दुनिया में उभर रहा है.