Special Story

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

ShivNov 16, 20242 min read

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 15 नवंबर को एक खेत…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » कटघोरा में सफाई के दौरान कुएं में गिरा पिता, बचाने के चक्कर में बेटी समेत चार की मौत

कटघोरा में सफाई के दौरान कुएं में गिरा पिता, बचाने के चक्कर में बेटी समेत चार की मौत

कोरबा/जांजगीर- छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कुएं में डूबने से 9 लोगों की मौत हुई है. जांजगीर-चांपा में 5 और कोरबा जिले में चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों घटना में कुएं से जहरीला गैस निकलने से लोगों की मौत हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जांजगीर के किकिरदा गांव में कुएं में गिरी लकड़ी को निकालने के फेर में शख्स कुएं में उतरा था, जो बाहर नहीं निकला, जिसे निकालने के फेर में कुएं में एक-एक कर उतरे चार लोग भी मौत के गाल में समा गए. वहीं कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली के डिपरापारा में कुएं की सफाई करते समय पिता कुएं में जा गिरा. नजर पड़ने पर बेटी बचाने उतरी वो भी बाहर नहीं निकला. दोनों को मरा हुआ देख अन्य दो लोग नीचे उतरे, चारों कुएं से बाहर नहीं निकल पाए. पुलिस के मुताबिक, कुएं से जहरीला गैस निकलने से 4 लोगों की मौत हुई है.

कुएं में चार लोगों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. गांव में चार लोगों की मौत से कुएं के पास लोगों की भीड़ जुट गई है. कोरबा कलेक्टर, एसपी और कटघोरा विधायक भी मौके पर पहुंचे हैं. मरने वालों में शिवचरण पटेल, सपीना पटेल, मनबोध पटेल, जरूर पटेल शामिल हैं. बिलासपुर से एचडीएफसी टीम मौके पर पहुंची है. शव को कुएं से बाहर निकालने का काम जारी है.