रिद्धि सिद्दी लोटस पार्क के गणेश पंडाल में कुटुम्ब प्रबोधन के कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रायपुर। रिद्धि सिद्दी लोटस पार्क में गणेश पंडाल में रखा गया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रान्त के कुटुम्ब प्रबोधन संयोजक हरिओम शर्मा ने कहा कि संस्कारित परिवार होने पर ही एक समर्थ समाज एवं समर्थ भारत का निर्माण होगा। हमारी परिवार व्यवस्था प्रारंभ से ही सुदृढ़ व संस्कारक्षम रही हैं। आजकल उसमे ध्यान देने की जरूरत है, इसके लिए संघ ने 6भ आर्थात भाषा, भूषा, भवन भजन, भ्रमण एवं भोजन पर ध्यान केंद्रित कर एक सुसंस्कारित परिवार बनाने पर जोर दिया है। आजकल मोबाईल का संतुलित प्रयोग करने एवं विलासिता की वस्तुओं का भी सीमित प्रयोग पर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रत्येक घर मे बुजुर्ग एवं बच्चों दोनों के साथ आत्मियता के व्यवहार से ही अच्छे कुटुम्ब का निर्माण होगा। छत्तीसगढ़ में पहले से ही सामाजिक समरसता का वातावरण हैं। विभिन्न जाति के बीच भोजली, जंवारा महाप्रसाद आदि के माध्यम से पारिवारिक संबंध बनाए जाते थे, जो गांव में आज भी देखने को मिलते है। इसे सभी जगह लागू करने की जरूरत है। सामूहिक भजन, भोजन व तीर्थ क्षेत्रो में भ्रमण से हमारा कुटुम्ब मजबूत होगा, वही भाषा, मातृभाषा हो, भूषा संस्कारित हो, भवन भी हिन्दू घर लगे तो हम समर्थ व सम्पन्न राष्ट्र बना पाएंगे।
इस अवसर पर विवेकानंद नगर के कार्यवाहक भोजराज साहू ने बताया कि आज़ादी के आंदोलन के समय 1904 में बाल गंगाधर तिलक ने सार्वजनिक गणेश पूजा की परंपरा गली जो आज पूरे देश में देखने को मिलती है। एवं प्रत्येक सप्ताह में एक दिन एकत्र होकर भजन या हनुमान चालीसा पाठ करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पंकज शर्मा , शोभा शर्मा, कल्पना, राम कुमार साहू, राजेश, प्रशांत सेकदार, स्वाति सेकदार, के साथ ही सोसायटी के गणमान्य लोग बच्चों व परिवार सहित उपस्थित थे।