Exit Poll Result 2024: सीएम साय ने कहा – झारखंड और महाराष्ट्र में बनेगी भाजपा गठबंधन की सरकार
रायपुर। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल में पूर्वानुमान के बीच सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि भाजपा निश्चित रूप से महाराष्ट्र और झारखंड में सरकार बनाएगी. छत्तीसगढ़ से पार्टी के कई कार्यकर्ता झारखंड और महाराष्ट्र गए थे. हमें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए दोनों राज्यों में सरकार बनाएगी.
बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. कई एजेंसियों के एक्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का एक्जिट पोल
Matrize के एक्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, इस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी गठबंधन को 150-170 सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 110 से 130 बात मिलने का अनुमान है. चाणक्य स्ट्रेटजी सर्वे के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 152 से 160 और कांग्रेस गठबंधन को 130 से 138 सीट मिलने का अनुमान है. P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 137 से 157, वहीं कांग्रेस गठबंधन को 126 से 146 सीट मिलने का अनुमान है. पोल डायरी के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 122 से 186 सीट, वहीं कांग्रेस गठबंधन को 69 से 121 सीट मिलने का अनुमान है. इलेक्टोरल एज के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 118, वहीं कांग्रेस गठबंधन को 150 सीट मिलने का अनुमान है. रिपब्लिक के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 137 से 157, वहीं कांग्रेस गठबंधन को 126 से 146 सीट मिलने का अनुमान है.
झारखंड विधानसभा चुनाव का एक्जिट पोल
चाणक्य स्ट्रेटजी सर्वे के मुताबिक, झारखंड की 81 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 45 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 35 से 38 सीट मिलने का अनुमान जताया है. झारखंड में मैट्रीज एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य की 81 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 46, वहीं कांग्रेस गठबंधन को 29 और अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. पीपुल्स प्लस के एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में बीजेपी गठबंधन को 44 से 53, कांग्रेस गठबंधन को 25 से 37 और अन्य को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है. JVC के एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में बीजेपी गठबंधन को 40 से 44, कांग्रेस को 30 से 40 और अन्य को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.