Special Story

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को बड़ी राहत: साय सरकार ने महंगाई राहत दरों में की वृद्धि, आदेश जारी

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को बड़ी राहत: साय सरकार ने महंगाई राहत दरों में की वृद्धि, आदेश जारी

ShivMay 15, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे एम्स, नक्सल हमले में घायल जवानों का जाना हालचाल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे एम्स, नक्सल हमले में घायल जवानों का जाना हालचाल

ShivMay 15, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कर्रेगुट्‌टा की पहाड़ी पर सुरक्षा…

बायो-सीएनजी संयंत्रों हेतु भूमि आबंटन के लिए राज्य शासन ने कलेक्टरों को लिखा पत्र

बायो-सीएनजी संयंत्रों हेतु भूमि आबंटन के लिए राज्य शासन ने कलेक्टरों को लिखा पत्र

ShivMay 15, 20252 min read

रायपुर।    राज्य शासन ने जैव अपशिष्ट और कृषि अपशिष्ट…

May 15, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने भारत को हराया, 26 रनों से दर्ज की जीत, काम न आ सका वरुण का ‘पंजा’

राजकोट।  भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला इंग्लिश टीम ने 26 रनों से जीत लिया है। सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की थी, लेकिन आज का मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 पर ला दी है। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद इंग्लैंड ने भारत के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 146 रन ही बना सकी।

बता दें कि आज के इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 51, जोस बटलर ने 24 और लियाम लिविंगस्टोन ने 43 रन बनाए। इंग्लैंड की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट महज पांच रन बनाकर दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। इसके बाद मोर्चा बेन डकेट और जोस बटलर ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी हुई, जिसे वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान को सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। वह एक चौके और इतने ही छक्के की मदद से 24 रन बनाकर लौटे। वहीं, डकेट 26 गेंदों में अपने करियर का दूसरा टी20 अर्धशतक पूरा करने में कामयाब हुए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो छक्के निकले। भारत के खिलाफ हैरी ब्रूक ने आठ, लियाम लिविंगस्टोन ने 43, जैमी स्मिथ ने छह, जैमी ओवर्टन ने शून्य, ब्रायडन कार्स ने तीन, जोफ्रा आर्चर ने शून्य रन बनाए। वहीं, आदिल रशीद और मार्क वुड 10-10 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय टीम के लिए वरुण का पंजा

भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 5 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया। मोहम्मद शमी की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके। शमी ने 3 ओवरों में 25 रन दिए। हालांकि एक भी विकेट नहीं मिला।

हार्दिक पांड्या ने खेली 40 रनों की अहम पारी

आज के मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर संजू सैमसन महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने आउट किया। सैमसन के बाद अभिषेक शर्मा का विकेट गिरा। वे 14 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक ने 5 चौके लगाए। तिलक वर्मा नंबर चार पर बैटिंग करने आए थे। वे 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर महज 6 रन बनाकर चलते बने। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 40 रनों की अहम पारी खेली। उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया। अक्षर पटेल ने 15 रन जोड़े। उन्होंने 2 चौके लगाए। मोहम्मद शमी ने एक छक्के की मदद से 7 रन बनाए। इंग्लिश टीम के लिए जेमी ओवर्टन ने 3, ब्रायडन कार्स ने 2 और जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट चटकाए।

31 जनवरी को चौथे टी20 में भिड़ेंगी दोनों टीमें

गौरतलब है कि अब दोनों टीमें शुक्रवार, 31 जनवरी को पुणे में एक बार फिर आमने-सामने होंगी, जिसमें टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड – फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।

भारत – संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरैल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती।