Special Story

May 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना पर की गई इमरजेंसी लैंडिंग, जांच में जुटे सुरक्षा कर्मी

रायपुर।     रायपुर एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है. नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E812 में बम की सूचना मिली है, जिसके बाद तत्काल विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया है. वहीं आईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम एयरक्राफ्ट की जांच फ्लाइट की जांच में जुटे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, विमान में 187 यात्री और 6 क्रू स्टाफ मौजूद थे. इन सभी की सुरक्षा के मद्देनजर विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. सभी यात्री स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर जांच पूरी होने और सुरक्षित अपने निर्धारित स्थान पर जाने का इंतेजार कर रहे हैं.

अधिकारियों का कहना है कि बम की सूचना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल कार्रवाई की गई और फ्लाइट की पूरी जांच की जा रही है. इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

देखें वीडियो: