भीषण गर्मी में बिजली की समस्या: CSEB मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेस ने बोला हल्ला, आंदोलन की दी चेतावनी

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बीते कुछ दिनों से लगातार बिजली अनियमितता की शिकायतें बढ़ती जा रही है. इन शिकायतो के साथ आज कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल राजधानी स्थित CSEB मुख्यालय पहुंचा. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर के मेंटेनेंस को लेकर CSEB के MD से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया.
विकास उपाध्याय ने बिजली विभाग के सप्लायर्स पर भ्रष्टाचार के उद्देश्य से लो क्वालिटी मटेरियल सप्लाई करने का आरोप भी लगाया जिससे लोगों को बार-बार बिजली गुल होने और वोल्टेज में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही बिजली विभाग द्वारा जनता की शिकायत के प्रति उदासीन रवैया रखने को लेकर भी उन्होंने नाराज़गी जताई. सभी मुद्दों पर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए ये चेतावनी दी है कि सीमित समय सीमा के अंदर यदि इस समस्या का हाल नहीं निकाला गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. वही मामले में जल्द से जल्द संज्ञान लेने का MD भीम सिंह कंवर ने आश्वासन दिया है.
सप्लायर और अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बिजली पर्याप्त है. लेकिन ट्रांसफार्मर का ब्रेक डॉन होना, लो वोल्टेज, DO का बार-बार उड़ना, इन सब से आम जन परेशान है. लो क्वालिटी माल का उपयोग करने से ऐसी समस्या आती है. इससे सप्लायर के साथ मिलकर क्या भ्रष्टाचार की आशंका ज़ाहिर होती है.
बिजली विभाग के अधिकारी नहीं उठाए फ़ोन
विकास उपाध्याय ने आरोप लगाते हुए इस बात को उजागर किया कि बिजली विभाग की व्यवस्था चरमराई हुई है. उन्होंने कहा कि जनता जब बिजली विभाग से संपर्क बनाना चाहते है तो या तो कॉल लगता नहीं या रिसीवर उठाकर रख दिया जाता है. उनकी समस्या की कही सुनवाई नहीं होती.
कांग्रेस ने दी है बड़े आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल आज बिजली विभाग के अधिकारी से मिलकर शिकायत का ज्ञापन सौंप दिया है. साथ ही गर्मी के समय में कूलर-पंखे की आवश्यकता को गंभीरता से लेने अल्टीमेटम दिया है की यदि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान नहीं निकाला गया तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी.
लापरवाहों की लगेगी क्लास, कॉल सेंटर की बढ़ाई जाएगी सीटें
MD भीम सिंह कंवर ने बताया कि हाल ही में आंधी-तूफान के चलते व्यवस्था खराब हुई थी, कई इलाकों में बिजली की समस्या आई लेकिन उनका निदान कर दिया गया था. खुली बिजली की लाइन होने की वजह से आंधी-तूफान के समय बिजली की समस्या बनी रहती है, जिसे दुरुस्त करने में समय लगता है. आज जो विषय ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है, उसके लिए सर्वे कार्य किया जाएगा और सुधार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी मोर बिजली ऐप और प्रारंभिक तौर पर व्हाट्सएप सिस्टम लागू किया गया है, जहां शिकायतें की जा सकती हैं. लोगों को समय पर बिजली का समाधान मिले, इसके लिए कॉल सेंटर की सीटें बढ़ाने की चर्चा चल रही है. अधिकारियों को सचेत किया जाएगा कि वे जल्द से जल्द रिस्पॉन्स करें.