Special Story

छत्तीसगढ़ के कण कण में बसी हुई है भगवान श्रीराम की स्मृतियां – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के कण कण में बसी हुई है भगवान श्रीराम की स्मृतियां – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

ShivDec 26, 20242 min read

रायपुर।     हमारी सरकार लगातार लोगों की सुख-समृद्धि के लिए…

December 26, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

आज शाम से थम जाएंगे चुनाव प्रचार, 5 बजे से शराब दुकाने भी 2 दिनों के लिए बंद

रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। इसमें प्रदेश की सात सीटें भी शामिल हैं। इन सात सीटों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा और सरगुजा में रविवार की शाम में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही इन सभी सीटों पर प्रत्याशी मतदान से पहले तक केवल डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। इसके साथ ही आज शाम 5 बजे से शराब दुकानें भी बंद हो जाएगी।

प्रचार थमने से पहले राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही है। वही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी आज छत्तीसगढ़ दौरा है। वही कांग्रेस के नेताओ की सभा है । तीसरे चरण की सीटों में रायपुर और कोरबा को हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है।

रायपुर लोकसभा सीट पर जहां भाजपा के चुनावी रणनीतिकार माने जाने वाले बृजमोहन अग्रवाल मैदान में हैं। उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय हैं। वहीं कोरबा में भाजपा की तरफ से पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय और कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत के बीच मुकाबला है।

आज शाम से बंद होगी शराब दुकानें

छत्तीसगढ़ में आज शाम 5 बजे से शराब की दुकानें बंद हो जाएगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शासन ने 5 मई की शाम से 7 मई तक ड्राई डे घोषित किया है।शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी 5 मई को शाम 5 बजे से 7 मई तक शराब दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए लागू रहेगा।

आचार संहिता के 42 दिनों में राजधानी में 2.75 करोड़ के जेवर, कपड़े, कैश जब्त

चुनाव में किसी भी तरह का काला धन और अवैध शराब को रोकने के लिए लगातरा जांच भी तेज हो गई है। आचार संहिता के 42 दिनों में ही केवल रायपुर से ही 2.75 करोड़ से ज्यादा के जेवर, कपड़ा, कैश और शराब जब्त की जा चुकी है।

पुलिस ने कैश व जेवर आयकर विभाग को सौंप दिया है। बाकी चीजों को थानों के मालखाने में रखा गया है। जिन लोगों ने अपने सामान या कैश के दस्तावेज पेश किए हैं उन्हें उनका सामान भी वापस कर दिया गया है। जांच के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में चरस, गांजा, अफीम,नशीली टेबलेट-सिरप समेत अन्य सामान भी मिले हैं। अवैध सामान की तस्करी करने वालों को जेल भी भेजा गया है।

तीसरे चरण में 168 उम्मीदवार मैदान में

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश में 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 142 पुरुष और 26 महिला प्रत्याशी हैं। रायपुर (38) और बिलासपुर लोकसभा सीट (37) पर अब तक के हुए सभी चुनावों की तुलना में सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं।

15701 मतदान केंद्रों में होगा मतदान

तीसरे चरण का मतदान रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट में मतदान होना है। इन लोकसभा सीटों में मतदान के दौरान परेशानी ना हो, इसलिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने 15701 मतदान केंद्र बनाए है।

तीसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी

तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। 7 मई को होने वाले मतदान की सुरक्षा में 20 हजार 200 जवानों की तैनाती की गई है। निर्वाचन आयोग ने रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में EVM- VVPAT मशीन की कमीशनिंग का काम पूरा हो गया है।