Special Story

महिला कोटवार ने सरकार से मांगी स्कूटी, सुशासन तिहार में आवेदन देकर बताई समस्या

महिला कोटवार ने सरकार से मांगी स्कूटी, सुशासन तिहार में आवेदन देकर बताई समस्या

ShivApr 23, 20252 min read

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर से एक अनोखा मामला सामने…

April 23, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

आतंकी हमले के दौरान छत्तीसगढ़ के चार दोस्त परिवार के साथ पहलगाम में थे मौजूद, भाजपा पार्षद ने पति और बच्चों के साथ लॉज में छिपकर बचाई जान…

चिरमिरी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों ने अपनी जान गंवा दी. हमले के दौरान मौके पर मौजूद रहीं चिरमिरी की पार्षद पूर्वा स्थापक अपने पति, बच्चों और मित्र मंडली के साथ लॉज में छिपकर जान बचाने में कामयाब रहीं. अब सभी सुरक्षित श्रीनगर पहुंच गए हैं.

चिरमिरी के रहने वाले शिवांश जैन की मां ने बताया कि उनका बेटा अपने मित्र मंडली – कुलदीप स्थापक, अरविंद अग्रवाल, हैप्पी बधावान, उनकी पत्नी और बच्चों के साथ घूमने के लिए पहलगाम गए थे. इनमें से कुलदीप स्थापक की पत्नी पूर्वा स्थापक चिरमिरी नगर निगम में भाजपा से वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद हैं.

शिवांश की मां ने बताया कि आतंकवादी हमले के समय सब वहीं मौजूद थे. हमला होते ही सब लॉज की ओर भागकर अपनी जान बचाई. अब वहां से इन सबको सुरक्षित लाया जा रहा है. शिवांश की मां ने बताया कि घटना की सूचना साढ़े तीन बजे मिली. बात हुई है कि सब सुरक्षित होटल में हैं. वहीं इनके दोस्त से फोन में बात हुई. 9 बजे फोन किए तो बताया कि महिला-पुरुष को अलग-अलग सुरक्षित श्रीनगर पहुंचाया गया है.