दुर्ग रेप केस : आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने समाज की भावनाओं के अनुरूप न्यायालय में न्याय मिलने की जताई उम्मीद…

रायपुर। दुर्ग रेप केस मामले में आरोपी को फांसी की सजा की मांग पर उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पुलिस ने घटना के दिन ही आरोपी को पकड़ लिया था. अधिवक्ताओं ने उसकी पैरवी नहीं करने की बात कही है, और पुलिस ने भी प्रतिबद्धता जताई है. हम नीयत समय में इसका कन्वेक्शन कर लेंगे. मैं सोचता हूं कि न्यायालय में अवश्य ही समाज की भावनाओं के अनुरूप निर्णय मिलेगा.
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अधिवेशन में डबल इंजन की सरकार से लड़ने की रणनीति तैयार करने पर कहा कि मेहनत करना होता, बैठकर बात करना नहीं होता. मोदी की तरह मेहनत करिए. परिवार के आधार पर सरकार चला लेना.
वहीं नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता पर कांग्रेस की तारीफ पर उन्होंने कहा कि अभिनन्दन करता हूं. सुरेंद्र शर्मा ने स्पष्टता से कहा है. अच्छा काम होता तो बीजेपी भी तारीफ करती है. सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना और जवानों के शौर्य पर भी प्रश्न चिन्ह लगाना. यह अनुचित है.
शेर के खाल में छिपकर भेड़िया जैसा काम करती है कांग्रेस

गुजरात में कांग्रेस का अधिवेशन को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस की स्थिति बद से बत्तर हो चुकी है. सदन के माध्यम से कांग्रेस का वास्तविक चेहरा लोगों के सामने आ चुका है. कांग्रेस शेर की खाल में छुप कर भेड़िया जैसा काम करती है. छत्तीसगढ़ की जनता ने तो कांग्रेस को सबक सिखाया है. अब देशभर की जनता सबक सिखाएगी.