Special Story

शीतला मंदिर में चोरी, दानपेटी और सोने का हार ले गए चोर, CCTV फुटेज आया सामने

शीतला मंदिर में चोरी, दानपेटी और सोने का हार ले गए चोर, CCTV फुटेज आया सामने

ShivNov 26, 20241 min read

दुर्ग। भिलाई के मां कल्याणी शीतला मंदिर से चोरी का मामला…

हाईकोर्ट ने पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती 2023-24 पर लगाईं रोक, जानें पूरा मामला

हाईकोर्ट ने पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती 2023-24 पर लगाईं रोक, जानें पूरा मामला

ShivNov 26, 20242 min read

बिलासपुर। पुलिस बल आरक्षक संवर्ग 2023-24 के पदों पर होने वाली…

CGPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, कुल 246 पदों पर होगी भर्ती

CGPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, कुल 246 पदों पर होगी भर्ती

ShivNov 26, 20241 min read

रायपुर।  राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा…

निर्वाचन कार्याे की तैयारी के संबंध में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

निर्वाचन कार्याे की तैयारी के संबंध में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

ShivNov 26, 20243 min read

रायपुर।    राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता मे…

November 26, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से 3 मरीजों का इलाज शुरू, डेढ़ साल के मासूम का रायपुर में होगा निशुल्क ट्रीटमेंट

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल से डेढ़ साल के मासूम जयंत सिंह की आंख का निशुल्क उपचार रायपुर के मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा. जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लाक के बगिया स्थित सीएम कैम्प कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में डेढ़ साल के मासूम जयंत के पिता श्रवण कुमार ने बताया कि अज्ञात बीमारी के कारण जयंत के बाएं आंख की रौशनी चली गईं है. उन्होंने बताया कि बेटे के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्होंने स्थानीय स्तर पर इलाज कराया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. अंततः, चिकित्सकों ने उन्हें बड़े अस्पताल मे जयंत का जांच कराने की सलाह दी है. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण, वे इलाज नहीं करा पा रहे है.

मामले की संज्ञान में आते ही सीएम हाउस, बगिया ने जयंत के इलाज की व्यवस्था की. उसे जांच के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर में भर्ती करा दिया गया है. आंखों की जांच पूरी हो जाने के बाद, डॉक्टर आगे के उपचार का निर्णय करेंगे. जयंत के पिता श्रवण कुमार ने बेटे के इलाज की व्यवस्था के लिए आभार जताया है. इसी प्रकार जिले के फरसाबहार ब्लॉक के सुईजोर निवासी माणिक चंद राम एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना में उनके पैर में गंभीर चोट आई थी,जिससे उन्हें चलने फिरने में तकलीफ हो रही थी.

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया की पहल पर माणिक चंद को इलाज के लिए अंबिकापुर में भर्ती करा दिया गया है और इनका पैर का सफल ऑपरेशन हो चुका है. यहां चिकित्सक उनका बेहतर उपचार कर रहे हैँ. इसी प्रकार कृषि कॉलेज, गरियाबंद की छात्रा नताशा भगत को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर मे भर्ती कराया गया है. नताशा के पिता कमलेश भगत ने बताया, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में दूरभाष से बताया कि 19 साल कि नताशा की तबियत एक दिन घर मे अचानक ही बिगड़ गई. आसपास इलाज कराने से भी सेहत में सुधार नहीं हुआ. बड़े अस्पताल में इलाज के लिए आर्थिक तंगी आड़े आ रही थी. इसलिए उन्होंने बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय मे निवेदन किया था. बेटी के इलाज की व्यवस्था करने के लिए उनके पिता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है.

अब तक 75 मरीजों के इलाज की व्यवस्था

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ग्राम बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर अब तक 75 मरीज और सड़क दुर्घटना मे घायल लोगों को इलाज में सहायता उपलब्ध कराया जा चुका है. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण करने के बाद से बगिया जरूरतमंद लोगों की आशा का केंद्र बना हुआ है. यहां जनदर्शन में आने वाले प्रथियो को सीएम निवास राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कदम उठा रहा है.

जिले के स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले की सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य सेवा की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपनी नवगठित सरकार के पहले बजट में ही कुनकुरी को 220 बिस्तर वाले सर्व सुविधा वाले अस्पताल का उपहार दिया है. इसके साथ ही करडेगा, पेटामारा, गंजहियाडीह,केराडीह,सीरिमकेला में नवीन प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों की स्थापना की जायेगी. इसके लिए 168 नए पद सृजित किये गए है. इनमें चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी, फरमासिस्ट,लैब टेक्निशियन, सहायक ग्रेड, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वीपर शामिल है. इन पदों के भर जाने से जिले के ग्रामीण अंचल के स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता मे सुधार हो सकेगा.