Special Story

पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न: रायपुर में जय स्तंभ चौक पर जुटी क्रिकेट प्रेमियों की भीड़, जमकर हुई आतिशबाजी

पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न: रायपुर में जय स्तंभ चौक पर जुटी क्रिकेट प्रेमियों की भीड़, जमकर हुई आतिशबाजी

ShivFeb 23, 20252 min read

रायपुर। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत

ShivFeb 23, 20251 min read

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन पर रविवार को उनका…

February 23, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रायपुर में ड्रग सप्लायर गैंग का भंडाफोड़, होटल शैमरॉक और मैरिज पैलेस से पुलिस ने नशे के कारोबारियों को दबोचा, भारी मात्रा में MDMA, कोकिन और 1 ऑडी कार जब्त…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने “निजात” अभियान के तहत ड्रग सप्लाई चेन  के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एम.डी.एम.ए. और कोकिन के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।

क्राइम ब्रांच और रायपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) एवं खम्हारडीह थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पहले धोतरे मैरिज पैलेस के एक रूम में छापा मारकर कुसुम हिंदुजा और चिराग शर्मा को दबोचा। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शैमराक होटल में दबिश देकर आयुष अग्रवाल और महेश सिंग को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ खम्हारडीह थाने में नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

लाखों के MDMA और कोकीन सहित 1 ऑडी कार जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 छोटे जिप पैकेट्स में  2100 मिलीग्राम MDMA एवं 6600 मिलीग्राम कोकीन बरामद किया है। इनकी कीमत बाजार में 45 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा मौके से इलेक्ट्रानिक तराजू और मोबाइल फोन ऑडी कार (AUDI CAR) भी जब्त की गई है, जो दिल्ली पासिंग है।

एएसपी संदीप मित्तल ने बताया कि, आरोपी चिराग और महिला आरोपी ड्रग पैडलिंग करते थे। वहीं महेश सिंग दिल्ली से रायपुर में एम.डी.एम.ए और कोकिन का सप्लाई करता था। 

वेब सिरीज के नामों पर रखे थे अपने नाम

सभी आरोपी अपनी पहचान छिपाने के नेटफ्लिक्स के वेब-सीरिज ’’मनी हाईस्ट’’ से प्रभावित होकर सीरीज के किरदारों के नाम पर अपने नाम रखे थे। इस मामले का मुख्य आरोपी आयुष अग्रवाल को ’’प्रोफेसर’’ और कुसुम हिंदुजा को लुसीफर के नाम से बुलाया जाता था। वहीं दो अन्य आरोपीयों को और बर्लिन आदि नाम से बुलाया जाता था। 

ड्रग सप्लाई चैन में रायपुर की 1 महिला सहित 3 युवक आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस ड्रग सप्लाई गैंग का मुख्य आरोपी आयुष अग्रवाल है, जो समता कालोनी का निवासी है। वहीं कुसुम हिंदुजा अवंति विहार, चिराग शर्मा पुरानी बस्ती तिल्दा-नेवरा तथा महेश सिंग खडगा खम्हारडीह रायपुर के निवासी बताए गए हैं।