Special Story

संकट की घड़ी में हमारी एकता ही देश की सबसे बड़ी ताकत है: मुख्यमंत्री श्री साय

संकट की घड़ी में हमारी एकता ही देश की सबसे बड़ी ताकत है: मुख्यमंत्री श्री साय

ShivMay 10, 20253 min read

रायपुर।    वर्तमान में चल रहे तनावपूर्ण परिस्थिति में सभी…

बड़ी खबर: भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

बड़ी खबर: भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

ShivMay 10, 20251 min read

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान के…

May 10, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

मोहला-मानपुर में पहली बार होगा जिला पंचायत चुनाव, आधी से ज्यादा सीटें आदिवासियों और 6 महिलाओं के लिए आरक्षित

मोहला-मानपुर। राजनांदगांव जिले से पृथक होकर दो साल पहले अस्तित्व में आए नवीन जिला मोहला-मानपुर अंतर्गत नवगठित जिला पंचायत में पदाधिकारियो का पहली बार चुनाव होगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए आरक्षण का निर्धारण जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित कर दिया गया है. आधे से अधिक सदस्य सीट महिलाओं और अनुसूचित जन जाति वर्ग यानी आदिवासियों के लिए आरक्षित हुई है. वहीं एक सीट अनुसूचित जाति यानी हरिजन महिला के लिए भी आरक्षित हुआ है.

उल्लेखनीय है कि मोहला-मानपुर जिला पंचायत के लिए कुल 10 निर्वाचन क्षेत्र निर्धारित हैं. जिला प्रशासन द्वारा संपन्न किए गए आरक्षण निर्धारण प्रक्रिया के मुताबिक जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 1 चिल्हाटी, क्षेत्र क्रमांक 2 आमाटोला, क्षेत्र क्रमांक 4 कौड़ीकसा, क्षेत्र क्रमांक 6 मोहला, क्षेत्र क्रमांक 9 मानपुर तथा क्षेत्र क्रमांक 10 खड़गांव महिलाओं के लिए आरक्षित हुआ है. जिसमे से मोहला , मानपुर और खडगांव अनुसूचित जन जाति महिला के लिए तथा चिल्हाटी अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. वहीं आमाटोला और कौड़ीकासा अनारक्षित महिला सीट निर्धारित हुए हैं. शेष, क्षेत्र क्रमांक 5 वासड़ी, क्षेत्र क्रमांक 7 गोटाटोला और क्षेत्र क्रमांक 8 औंधी अनुसूचित जनजाति मुक्त श्रेणी निर्धारित हुआ है. वहीं क्षेत्र क्रमांक 3 बांधाबाजार अनारक्षित मुक्त श्रेणी निर्धारित हुआ है.

इस तरह से नवीन जिला मोहला-मानपुर के नवगठित जिला पंचायत में एक अनुसूचित जाति, तीन अनुसूचित जनजाती व दो अनारक्षित महिलाओं सहित कुल 6 महिला सदस्य नियुक्ति होंगी. वहीं यह भी बता दें कि इस जिला पंचायत में कुल 6 सदस्य आदिवासी वर्ग से, एक सदस्य हरिजन वर्ग से और शेष तीन सदस्य अनारक्षित नियुक्त होंगे.