जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक सम्पन्न, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर की गहन समीक्षा

रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, पेयजल संकट, अधूरे निर्माण कार्य, मनरेगा, पीएम आवास, ग्रामीण कौशल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, और स्मार्ट सिटी जैसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।







पेयजल संकट और जल संरक्षण पर विशेष बल
गर्मी के मौसम को देखते हुए सांसद श्री अग्रवाल ने तालाबों के संरक्षण, नए तालाब निर्माण और वाटर हार्वेस्टिंग कार्यों को 15 दिन के भीतर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। अभनपुर, तिल्दा और आरंग समेत सभी क्षेत्रों में नए तालाबों की स्वीकृति नहीं होने पर नाराजगी जताई गई। सांसद ने हर गांव में एक कुआँ और जिले भर में 100 ट्यूबवेल खोदने का भी निर्देश दिया।।
मनरेगा में मजदूरी बकाया व काम ठप पर जताई चिंता
धरसीवां और अन्य क्षेत्रों में मनरेगा कार्यों के ठप होने और मजदूरी बकाया की शिकायत पर सांसद ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पीएम आवास योजना पर विशेष जोर
पीएम आवास के अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों में से 30 सितंबर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सांसद ने ज़मीनविहीन गरीबों को पट्टा देकर आवास उपलब्ध कराने की योजना बनाने को कहा। बीएसयूपी कॉलोनियों की बदहाली, आवासों का किराया, और पुनर्वास की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
स्वच्छ भारत मिशन, रायपुर को टॉप 3 में लाने का लक्ष्य
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु वार्डवार कार्य योजना, कर्मचारियों की तैनाती, ज़ोन अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। विज्ञापनों के कारण राजधानी की बिगड़ती खूबसूरती और गैर-जरूरी पोस्टरों को रोकने की रणनीति पर चर्चा हुई। जिसमें शहर में हर जगह पोस्टर पर बैन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है जल्द ही इसके लिए संबंधित विभाग नोटिस लाने की तैयारी में है।
कौशल विकास और SHG पर निर्णय
महिलाओं को सशक्त करने के लिए गांव-गांव जाकर स्व-सहायता समूह (SHG) गठन को प्रेरित करने और लंबित पंजीकरणों को तुरंत स्वीकृति देने के निर्देश दिए। 10 गांवों में एक सिलाई और कंप्यूटर प्रशिक्षण जैसे कौशल उन्नयन केंद्र खोलने पर जोर दिया गया।
पर्यावरण और सौंदर्यकरण
रायपुर का कचरा सकरी और गंदा पानी निमोरा में जाता है जिसपर स्थानीय विधायक अनुज शर्मा ने नाराजगी जताई और STP लगाने की मांग की। जिसपर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने डंपयार्ड में पौधारोपण और सौंदर्यीकरण की योजना, गंदे पानी के प्रवाह को रोकने हेतु STP लगाने के निर्देश दिए गए।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
– खेलो इंडिया के तहत 10 एकड़ भूमि में मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम की योजना
– सभी बाजारों में सार्वजनिक शौचालय निर्माण
– यातायात व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण हटाने पर सख्त निर्देश
– पीएमश्री स्कूलों के लिए बुनियादी सुविधाओं की जांच और जर्जर भवनों को आगामी शिक्षा सत्र से पूर्व तोड़ने के आदेश
बैठक में उपस्थित गणमान्य मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, महापौर मीनल चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, कमिश्नर महादेव कावरे, कलेक्टर गौरव सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ विश्वरंजन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को मिलकर केंद्र सरकार की योजनाओं को ज़मीन पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करना है और छत्तीसगढ़ की छवि को एक विकसित, सशक्त और संवेदनशील राज्य के रूप में स्थापित करना है।