भाजपा में टिकट वितरण के बाद नेताओं में नाराजगी, जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, तो नगर पालिका अध्यक्ष ने टिकट कटने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
सक्ती/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन टिकट वितरण को लेकर पार्टी में विवाद शुरू हो गया है. सक्ती नगर पालिका से चिराग अग्रवाल को टिकट मिलते ही वरिष्ठ नेता संजय रामचंद्र ने इस्तीफा दे दिया है. उनका आरोप है कि टिकट वितरण में लेन-देन और वरिष्ठ नेताओं की साजिशें शामिल हैं. इसी तरह रतनपुर नगर पालिका में टिकट काटे जाने पर भाजपा नेता कन्हैया यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पार्टी में टिकट वितरण के बाद लगातार असंतोष देखने को मिल रहा है.
सक्ती में जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
सक्ती नगर पालिका से चिराग अग्रवाल को टिकट मिलने के बाद गुस्साए वरिष्ठ नेता और जिला उपाध्यक्ष संजय रामचंद्र ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. संजय रामचंद्र अध्यक्ष पद का टिकट मांग रहे थे, लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट वितरण में लेन-देन और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और संगठन पदाधिकारियों की साजिशें शामिल हैं. उन्होंने बीजेपी की बैठक में जिला अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं के सामने इस्तीफा दे दिया है.
रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने टिकट कटने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने जैसे ही प्रत्याशी की घोषणा की. उसके बाद बीजेपी नेता कन्हैया यादव बगावत पर उतर आए. उन्होंने बीजेपी के टिकट वितरण पर सवाल खड़े करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. रतनपुर में नगर पालिका के उपाध्यक्ष रहे बीजेपी नेता कन्हैया यादव ने टिकट काटे जाने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने बताया कि पूर्व में पार्टी संगठन ने उन्हें अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित करने का भरोसा दिया था. लेकिन उनके साथ छल किया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी में रहते हुए उन्होंने संगठन के लिए निष्ठापूर्वक काम किया, लेकिन टिकट वितरण करते समय इसका ध्यान नहीं रखा गया. उन्होंने नगर विकास के लिए बेहतर नेतृत्व की दुहाई देते हुए सबको साथ लेकर चलने की बात कही है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने रतनपुर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए लव कुश कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनकी उम्मीदवारी घोषित होने के साथ ही पार्टी के भीतर नाराजगी सामने आने लगी है.