Special Story

April 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच विवाद : घर के बाहर मचाया हंगामा, पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट लिखाने गए छात्र के साथ मारपीट का आरोप

बिलासपुर।  न्यायधानी स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्रों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. घर के बाहर छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया. इस मामले की रिपोर्ट लिखाने गए छात्र के साथ पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पीड़ित छात्र एसपी ऑफिस पहुंचे हैं. पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, मारपीट को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ छात्रों की बहस भी हुई है. पीड़ित पक्ष ने एसपी से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों और हंगामा करने वाले छात्रों पर कार्रवाई की मांग की है.