Special Story

निकाय चुनाव 2025 : आज से नामांकन जमा कर सकेंगे प्रत्याशी, लास्ट डेट 28 जनवरी

निकाय चुनाव 2025 : आज से नामांकन जमा कर सकेंगे प्रत्याशी, लास्ट डेट 28 जनवरी

ShivJan 22, 20252 min read

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में चुनाव…

विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की है महत्वपूर्ण भूमिका: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की है महत्वपूर्ण भूमिका: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

ShivJan 21, 20253 min read

रायपुर।     उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज राजधानी रायपुर के…

छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला

छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला

ShivJan 21, 20251 min read

रायपुर।   छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष अरुण मिश्रा के…

January 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

क्या Paytam ने कर दिया 1000करोड़ का FASTag घोटाला? अपना खाता चेक करें और बताए, आपकी सिक्योरिटी मनी वापस आई की नही?

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा टोल टैक्स के लिए फास्टैग शुरू किए जाने के बाद भारत की गाड़ियों में सबसे ज्यादा फास्टैग पेटीएम के लगे थे। परंतु पेटीएम द्वारा की गई आर्थिक गड़बड़ियों के मद्देनजर RBI की कार्रवाई के बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 मार्च 2024 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को फास्टैग सर्विस (Paytm FASTag) के लिए ऑथराइज्ड बैंकों की लिस्ट से बाहर कर दिया। इस कार्रवाई के बाद अब गाड़ियों में लगी Paytm FASTag बंद हो गया। अब लोगों ने अपनी गाड़ियों में अन्य कंपनी की FASTag लगा ली है।

परंतु क्या आपने पता किया कि आपकी गाड़ी में जो पेटीएम फास्टैग लगा था उसकी सिक्योरिटी मनी आज भी पेटीएम के पास है या आपके खाते में यह रकम आ गई? मेरे अकेले की सिक्योरिटी मनी 200 ढाई सौ रुपए के आसपास है। भारत के लगभग 80 परसेंट गाड़ियों में पेटीएम का ही फास्टैग लगा था ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं की कितनी सिक्योरिटी मनी पेटीएम के पास जमा थी। मुझे लगता है आरबीआई की कार्रवाई के बाद तो वह सिक्योरिटी मनी एक तरह से उनकी ही हो गई है।

मेरी गाड़ी की पेटीएम फास्टैग बंद होने के बाद मैंने अब तक कोई भी फास्टैग नहीं लगाया है। आज अचानक इस ओर मेरा ध्यान गया। इसके बाद मैंने पेटीएम कस्टमर केयर में फोन लगाकर इस संबंध पूछताछ की। मैंने उनसे कहा कि आपका फास्टैग बंद हो गया है तो उसमें मौजूद सिक्योरिटी मनी किसके पास है। इधर-उधर की बात करने के बाद उन्होंने कहा कि आपके पेटीएम वॉलेट में हमने आप की सिक्योरिटी मनी भेज दी है। मैंने उनसे कहा कि मैं पेटीएम वॉलेट उपयोग ही नहीं करता हूं तो आपने उसमे पैसे कैसे भेज दिए? मैंने कहा अकाउंट में भेजना चाहिए और सूचित करना चाहिए। फिर उन्होंने कहा हां हमने अकाउंट में भेज दिए हैं। अब जब मैं अपना अकाउंट चेक कर रहा हूं तो मुझे कहीं भी पेटीएम द्वारा भेजी गई राशि दिखाई नहीं दे रही है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने सदन में बताया था कि भारत में लगभग 7 करोड़ फोर व्हीलर गाड़ियां पंजीकृत है। अगर हम माने की 7 में से 5 करोड़ गाड़ियों में पेटीएम के फास्टैग लगे थे और उनकी सिक्योरिटी मनी ₹200 भी माने तो लगभग 1000 करोड़ होता है।

ऐसा है, हमारे मेहनत की कमाई है। हम किसी कंपनी को ₹1 भी क्यों हराम में दे। इस संबंध में अभी और पड़ताल कर रहा हूं। आपकी कार में भी अगर इनका फास्टैग लगा था तो आप से भी आग्रह करूंगा कि पेटीएम फास्टैग के इस टोल फ्री नंबर में – 18001204210 में बात करके अपनी सिक्योरिटी मनी के संबंध में पूछताछ कर लें।

सरकार नियम बदलते रहे और हम भुगतते रहे ऐसा अब नही चलने देना है। बात बहुत छोटी है परंतु आपकी सजगता भी जरूरी है। इस संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के संज्ञान में यह जानकारी ला दी गई है।