Special Story

सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली “तिरंगा यात्रा”

सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली “तिरंगा यात्रा”

ShivMay 22, 20251 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को नर्मदापुरम जिले के…

चित्रकोट पर्यटन केंद्र का नाका सील: शराब, बकरा और मुर्गा लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

चित्रकोट पर्यटन केंद्र का नाका सील: शराब, बकरा और मुर्गा लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

ShivMay 22, 20252 min read

जगदलपुर। चित्रकोट पर्यटन स्थल के पार्किंग नाका को लोहंडीगुड़ा एसडीएम द्वारा…

May 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

डीजीपी ने खत्म की पुलिस विभाग में शनिवार की छुट्टी, PHQ से जारी हुआ सर्कुलर…

रायपुर। छुट्टी की समस्या से जूझते पुलिस कर्मियों को एक और झटका लगा है. शनिवार को मिलने वाली छुट्टी को समय सीमा के भीतर प्रकरणों का निराकरण का हवाला देते हुए अनिश्चितकालीन के लिए रद्द कर दिया गया है. डीजीपी के निर्देशों का हवाला देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की ओर से जारी इस पत्र की पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच खासी चर्चा है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि कार्यालयीन कार्यों की महत्ता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना आवश्यक है. इस संबंध में पुलिस महानिदेशक ने शनिवार के दिन भी पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक शासकीय कार्यों के निवर्हन के लिए निर्देशित किया गया है.

इस बात को ध्यान में रखते हुए तमाम एडीजी से अपनी शाखा में प्रत्येक शनिवार को उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए लंबित प्रकरणों से संबंधित शाखा प्रभारियों के साथ सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को भी शनिवार के दिन कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करने कहा गया है.

फाइव डेज वर्किंग की तिलांजलि

बताया जा रहा है कि पुलिस महकमे में शनिवार की छुट्टी खत्म होने की यह खबर आग की तरह मंत्रालय तथा अन्य सरकारी विभागों में भी तेज़ी से फैली है. इसके साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों के बीच यह चर्चा होने लगी है कि मंत्रालय और एचओडी दफ्तरों के बाद धीरे-धीरे सभी विभागों की सैटरडे छुट्टी खतरे में है.

सोमवार के लिए टल जाता है काम

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए वीक में फाइव डेज वर्किंग चल रही है, लेकिन लगभग सभी आईएएस, आईपीएस और सारे विभागाध्यक्ष शनिवार को भी ऑफिस आ ही रहे हैं. कुछ नेता और अफसरों का मानना है कि शुक्रवार को अगर आम लोगों का काम नहीं हो पाता तो वह काम सीधे मंडे के लिए पेंडिंग हो जाता है. ऐसे में कलेक्ट्रेट समेत जनाता से सीधे जुड़े कार्यालय शनिवार को भी खुलें, तो आम लोगों को आसानी होगी.