Special Story

दो दलों के जनप्रतिनिधियों में छिड़ी जुबानी जंग, अफसरों ने दखल देकर कराया मामला शांत

दो दलों के जनप्रतिनिधियों में छिड़ी जुबानी जंग, अफसरों ने दखल देकर कराया मामला शांत

ShivMay 17, 20252 min read

गरियाबंद। जिले के खोखरा पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में…

स्काईवॉक को लेकर गरमाई सियासत: PCC चीफ बैज ने कसा तंज, कहा- “ये स्काई वॉक नहीं कमीशन वॉक है”

स्काईवॉक को लेकर गरमाई सियासत: PCC चीफ बैज ने कसा तंज, कहा- “ये स्काई वॉक नहीं कमीशन वॉक है”

ShivMay 17, 20252 min read

रायपुर। राजधानी रायपुर के दिल जयस्तंभ चौक से शास्त्री चौक तक…

May 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

डिप्टी रेंजर ने दफ्तर में बुलाकर की अश्लील बातें, महिला कर्मचारी ने लगाया आरोप, उच्च अधिकारी और पुलिस से की शिकायत

पिथौरा।  महासमुंद जिले के पिथौरा वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी महिला कर्मचारी ने अपने ही डिप्टी रेंजर पर अश्लील बातें करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत वन विभाग के उच्च अधिकारी और पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने बी एन एस की धारा 75(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. वहीं वन विभाग के आला अधिकारी मामले की जांच के लिए विशाखा समिति कों सौंप दिए हैं.

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि 18 मार्च को दोपहर 2 बजे डिप्टी रेंजर सत्येंद्र कश्यप ने अपने कार्यालय में बुलाया और मुझसे अश्लील बात करने लगा. इससे वह अपमानित महसूस कर रही हैं. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग वन विभाग के अधिकारी और पुलिस से की है. बता दें कि सत्येंद्र कश्यप फारेस्ट गार्ड से डिप्टी रेंजर बना है.

अफसरों ने कहा – मामले की जांच कर रहे

इस मामले में महासकुंद डीएफओ पंकज राजपूत ने कहा, पिथौरा वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी महिला कर्मचारी ने डिप्टी रेंजर पर अश्लील बातें करने सहित और भी गंभीर आरोप लगाया है. वन विभाग में पदस्थ रेंजर के खिलाफ हमारे विभाग को पीड़ित महिला कर्मचारी से शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रतिभा पाण्डेय ने कहा कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध किया गया है. अभी किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है.