डिप्टी रेंजर ने दफ्तर में बुलाकर की अश्लील बातें, महिला कर्मचारी ने लगाया आरोप, उच्च अधिकारी और पुलिस से की शिकायत

पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी महिला कर्मचारी ने अपने ही डिप्टी रेंजर पर अश्लील बातें करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत वन विभाग के उच्च अधिकारी और पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने बी एन एस की धारा 75(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. वहीं वन विभाग के आला अधिकारी मामले की जांच के लिए विशाखा समिति कों सौंप दिए हैं.
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि 18 मार्च को दोपहर 2 बजे डिप्टी रेंजर सत्येंद्र कश्यप ने अपने कार्यालय में बुलाया और मुझसे अश्लील बात करने लगा. इससे वह अपमानित महसूस कर रही हैं. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग वन विभाग के अधिकारी और पुलिस से की है. बता दें कि सत्येंद्र कश्यप फारेस्ट गार्ड से डिप्टी रेंजर बना है.
अफसरों ने कहा – मामले की जांच कर रहे
इस मामले में महासकुंद डीएफओ पंकज राजपूत ने कहा, पिथौरा वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी महिला कर्मचारी ने डिप्टी रेंजर पर अश्लील बातें करने सहित और भी गंभीर आरोप लगाया है. वन विभाग में पदस्थ रेंजर के खिलाफ हमारे विभाग को पीड़ित महिला कर्मचारी से शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रतिभा पाण्डेय ने कहा कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध किया गया है. अभी किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है.