Special Story

साय कैबिनेट की बैठक रविवार को

साय कैबिनेट की बैठक रविवार को

ShivFeb 28, 20251 min read

रायपुर।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार 02…

February 28, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पूर्व CM बघेल के बयान पर डिप्टी सीएम शर्मा का पलटवार, कहा- क्यों अर्बन नक्सलियों का बढ़ाना चाहते हैं मनोबल

रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर को भूपेश बघेल कैसे फर्जी बता सकते हैं. आखिर उनकी क्या मंशा है क्यों फर्जी एनकाउंटर बोल रहे हैं. नक्सली लेटर जारी करके बता रहे हैं कि 29 नक्सली मारे गए हैं. हम लोग भी वही बोल रहे है कि 29 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है. ये अर्बन नक्सलियों का मनोबल क्यों बढ़ाना चाहते हैं. अर्बन नक्सलियों को क्यों दाना पानी डालने का काम कर रहे हैं. आखिरकार भोले-भाले आदिवासियों को कन्फ्यूज क्यों करना चाहते हैं. मैं यह भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं.

हमारे देश के जवानों का हौसला क्यों पास्त करना चाहते हैं उनका मनोबल क्यों गिरा रहे हैं. फर्जी एनकाउंटर बताने का मकसद क्या है ? नक्सली संगठन स्वयं लेटर जारी करके बता रहे हैं, हम भी वही बता रहे हैं. भूपेश बघेल का यह बयान निंदनीय और दंडनीय है. इस तरह के जवानों की शौर्य पर सवाल उठाने वालों को जनता दंड देगी. एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया था और अब भी कर रहे हैं. इस तरह जवानों के मनोबल गिराने वाले बयान बिलकुल निंदनीय है.