Special Story

उद्योग मंत्री के भाई ने दंपती से की मारपीट, मामला दर्ज, वीडियो वायरल

उद्योग मंत्री के भाई ने दंपती से की मारपीट, मामला दर्ज, वीडियो वायरल

ShivFeb 12, 20251 min read

कोरबा। छत्तीसगढ़ की उर्जाधानी से वायरल वीडियो ने सत्ता की गर्मी…

छत्तीसगढ़ में फिर पकड़ाई 25 लाख की शराब

छत्तीसगढ़ में फिर पकड़ाई 25 लाख की शराब

ShivFeb 12, 20252 min read

रायपुर/कवर्धा।   आचार संहिता के तहत अवैध शराब के खिलाफ चलाए…

27 हजार में वकील ने रायपुर बुलाई थी कॉल गर्ल… देह व्यापार के रैकेट का खुलासा

27 हजार में वकील ने रायपुर बुलाई थी कॉल गर्ल… देह व्यापार के रैकेट का खुलासा

ShivFeb 12, 20252 min read

रायपुर।  तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में होटलों के…

February 12, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

डिप्टी सीएम शर्मा ने नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल जवानों से की मुलाकात, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

रायपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर रविवार को मुठभेड़ में 1000 से ज्यादा जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में DRG और STF के एक-एक जवान शहीद हुए, वहीं 2 जवान घायल भी हुए हैं जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। नक्सलियों के हमले में घायल हुए दो बहादुर जवानों से आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर के निजी अस्पताल में मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और उनकी हौसला आफजाई की।

बता दें कि उपमुख्यमंत्री शर्मा ने संबंधित डॉक्टरों और अधिकारियों से जवानों के इलाज की प्रगति की भी जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न हो। उपमुख्यमंत्री ने जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के लिए दृढ़संकल्पित है। जवानों के बलिदान और समर्पण को कभी भुलाया नहीं जाएगा। उनके साहस ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर रविवार को मुठभेड़ में 1000 से ज्यादा जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। सभी 31 के शव रिकवर कर लिए गए हैं। मुठभेड़ बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई। इनमें से 5 की पहचान कर ली गई है, जबकि शेष की शिनाख्त जारी है। मारे गए नक्सलियों में वेस्ट बस्तर डिवीजन सचिव डीव्हीसीएम हुंगा कर्मा और पीएलजीए प्लाटून नंबर 11 कमांडर मंगु हेमला जैसे कुख्यात नक्सली शामिल हैं। इन पांचों नक्सलियों पर 25 लाख रुपये का इनाम था। इस मुठभेड़ में डीआरजी प्रधान आरक्षक नरेश ध्रुव और एसटीएफ आरक्षक बासित रावटे शहीद हो गए। वहीं 2 जवान घायल भी हुए हैं जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। इन जवानों का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

ग्राउंड जीरो से जवानों ने भारी मात्रा में हथियार किये बरामद

बस्तर रेंज IG सुंदरराज पी ने बताया कि घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से जवानों ने AK-47, SLR, INSAS, .303 रायफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर, IED समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि पिछले 40 दिनों में बस्तर में 65 माओवादी मारे गए, जिनमें से 56 सिर्फ बीजापुर जिले में मारे गए हैं। उन्होंने माओवादियों से हिंसा छोड़ आत्मसमर्पण करने की अपील की है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।

छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 81 नक्सली ढेर

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 81 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 65 बस्तर संभाग में ही ढेर हुए हैं। इसमें बीजापुर सहित 7 जिले शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक 2024 में अलग-अलग मुठभेड़ों में जवानों ने 217 नक्सलियों को ढेर किया था।