पूर्व मंत्री गुरु रुद्र की बहन प्रियंका गुरु से मिले डिप्टी सीएम शर्मा, कहा-
रायपुर- डिप्टी सीएम विजय शर्मा प्रियंका गुरु के निवास पहुंचे. डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि विजय गुरु और प्रियंका गुरु से मुलाकात करने आया हूं. साथ ही विजय गुरु का मार्गदर्शन भी लेना था. विजय गुरु ने बलौदाबाजार घटना की निंदा की है. सामाजिक तौर पर कभी ऐसा नहीं हो सकता. ये असामाजिक कार्य है. ऐसा गुरुजी का कहना है. बता दें कि प्रियंका गुरु ने हाल के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में प्रवेश किया है. प्रियंका गुरु कांग्रेस के पूर्व मंत्री गुरु रुद्र की बहन है और दोनों के घर एक ही परिसर में स्थित है.
इस दौरान डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि बलौदाबाजार घटना की जांच के लिए भाजपा की समिति बनी है क्योंकि इस मामले में बहुत सारे एंगल ऐसे हैं, जिसमें जांच आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ है, यहां ऐसा नहीं होता, यह नई परिपाटियां कैसे शुरू हो गई. कांग्रेस की सरकार के दौरान या कांग्रेस के विपक्ष में रहते हुए ये कैसे हो रहा है इसे समझने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. आकलन और अध्ययन का कार्य अलग है. पुलिस की जांच जारी है, प्राथमिक तौर पर तो राजनीतिक प्रेरित दिख रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया जा रहा है कि निर्दोषों को पकड़ा जा रहा है. कार्रवाई निष्पक्ष हो इसके लिए एक समिति बनाई गई हैं, जिसमें पूर्व विधायक सनम जांगड़े, दुर्गा मनहरे और वेदराम हैं.