बलरामपुर घटना की जांच के लिए डिप्टी सीएम शर्मा ने किया एसआईटी का गठन, सात दिन में मांगी रिपोर्ट
रायपुर- बलरामपुर-रामानुजगंज में दो लोगों की रहस्यमयी मृत्यु की जांच के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने SIT का गठन किया है. बता दें कि 26-27 मई की रात को सुजीत स्वर्णकार और किरण काशी की रहस्यमयी मौत हो गई थी. डिप्टी सीएम ने कहा कि घटना की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज के पर्यवेक्षण में एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें 9 सदस्य होंगे. विशिष्ट जांच टीम घटना की जांच करेगी, जो फैक्ट है वो समाने आएंगे.
विशिष्ट जांच दल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक, (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय रायपुर रत्ना सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (नक्स ऑप.) सरगुजा मनकराम कश्यप, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन) क्षेत्रीय न्याया. विज्ञान प्रयोगशाला सरगुजा पीएस भगत, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (बायोलॉजी) क्षेत्रीय न्याया. विज्ञान प्रयोगशाला सरगुजा एसके सिंह, निरीक्षक जिला सरगुजा दुर्गेश्वरी चौबे, उप निरीक्षक रायपुर दिव्या शर्मा, प्रधान आरक्षक जिला सूरजपुर विशाल मिश्रा, आरक्षक जिला सूरजपुर प्रेम सागर साहू, आरक्षक जिला सरगुजा रमन मंडल शामिल है. जांच समिति घटना स्थल का भ्रमण कर जांच-पड़ताल के बाद 7 दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तत करेगी.