ओडिशा में पटनायक पर बरसे डिप्टी सीएम साव, कहा – अफसरों के भरोसे चला रहे सरकार, डबल इंजन की सरकार बनाने से प्रदेश का होगा चहुंमुखी विकास
रायपुर- उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ओडिशा के संबलपुर लोकसभा क्षेत्र के सुबनपुर में ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित किया. साव ने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर लोकसभा क्षेत्र का विकास किया है. इस बार फिर उन्हें जिताएं, राष्ट्र निर्माण के लिए पीएम मोदी जी का हाथ मजबूत कीजिए और ओडिशा में भी डबल इंजन की सरकार बनाएं. इससे ओडिशा का चहुंमुखी विकास होगा.
साव ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बुजुर्ग हो गए हैं. उन्हें सेवा की जरूरत है. वो अब क्या लोगों की सेवा करेंगे. अधिकारियों के भरोसे सरकार चला रहे हैं. उन्होंने 24 साल से ओडिशा के विकास को रोके रखा है. प्रदेश को दोनों हाथों से लूटा है. इस बार उन्हें घर बिठाएं और रायलाखोल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र महापात्रा को भारी मतों से जिताएं.
उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की गारंटी पूरी हुई है. यहां भी भाजपा की सरकार बनाएंगे तो किसानों का धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेंगे. किसी प्रकार की कटनी छंटनी नहीं होगी और पैसा 48 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खातों में जमा कर दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को एक हजार रुपए दे रहे हैं. तीन महीने का पैसा महिलाओं के खाते में भेज दिए हैं. ओडिशा में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं, यहां सुभद्रा योजना के तहत 50 हजार रुपए का कार्ड देंगे, जिसे दो साल में खर्च करना होगा. वहीं बुजुर्गों को 3500 रुपए पेंशन देंगे.
साव ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पैसे से वोट खरीदना चाहते है. पैसे और शराब से वोट खरीदना चाहते है, ये किसका पैसा है. ये जनता को फिर लूटना चाहते हैं, लेकिन यहां की जनता बिकाऊ नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने पूछा कि आपको पांच साल पैसा चाहिए या चुनाव के समय एक दिन पैसा चाहिए. यह आपको तय करना है.
उपमुख्यमंत्री साव ने सुबनपुर की जनता से कहा कि ओडिशा का विकास चाहिए, किसानों का विकास चाहिए, माता और बहनों का सम्मान चाहिए तो 25 मई को लोकसभा के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जिताएं. दिल्ली में वो मंत्री बनेंगे तो आपकी सेवा करेंगे और विधानसभा में देवेंद्र महापात्रा को जिताएं. ओडिशा में भाजपा की और दिल्ली में मोदी की सरकार आपकी जीवन में परिवर्तन लाएगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 24 साल से एक ही सरकार बना रहे हैं. बीजेपी को भी एक मौका देकर देखिए. ओडिशा का विकास करेंगे, लोगों के जीवन में परिवर्तन लाएंगे. ओडिशा और छत्तीसगढ़ भाई-भाई है. दोनों प्रदेश मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे.