Special Story

छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति पर उप मुख्यमंत्री साव ने बताया, सभी स्टैक होल्टर से की गई है चर्चा…

छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति पर उप मुख्यमंत्री साव ने बताया, सभी स्टैक होल्टर से की गई है चर्चा…

ShivNov 16, 20242 min read

रायपुर। सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » सड़क हादसे में घायल युवक को डिप्टी सीएम साव ने अस्पताल में कराया भर्ती, डाॅक्टरों को दिए बेहतर ईलाज के निर्देश

सड़क हादसे में घायल युवक को डिप्टी सीएम साव ने अस्पताल में कराया भर्ती, डाॅक्टरों को दिए बेहतर ईलाज के निर्देश

रायपुर। डिप्टी सीएम के काफिले से टकरा कर दुर्घटना का​ शिकार होने वाले युवक को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने युवक के बेहतर ईलाज के निर्देश डाॅक्टरों को दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यजनक है।

उन्होंने कहा कि अचानक से रांग साइड से आने के कारण हादसा हुआ। पहले फॉलो गाड़ी से बचते हुए दूसरी फॉलो वाहन में जाकर कॉर्नर से युवक टकरा गया। दुर्घटना के बाद उठाते समय पता चला था कि युवक नशे में था। जांच में भी आया कि युवक नशे में था। यहां तक उसके हाथ में होलोग्राम लगा हुआ था, जिसे हॉस्पिटल में नर्स ने हटाया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों को युवक के उचित इलाज के निर्देश दिए है।

बता दें कि डिप्टी सीएम अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब उप मुख्यमंत्री अरुण साव एक कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर से लोरमी जा रहे थे। तभी जुनापारा के पास काफिले में शामिल एक वाहन का टायर फट गया। टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार को ठोकर मार दी।

डिप्टी सीएम साव ने किया उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित

उप मुख्यमंत्री अरुण साव लोरमी के दौरे पर रहे। इस बीच उन्होंने मुंगेली चौक में भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित पदाधिकारी ने उनका भव्य स्वागत किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर लोरमी स्थित कबीर भवन में आयोजित शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह 2024 कार्यक्रम शामिल हुए। उन्होंने बड़ी संख्या में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करते हुए अधोसंरचना मद से 74 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत 72 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया।

इस अवसर पर सेमरसल स्कूल के प्रधान पाठक राजकुमार कश्यप ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षक सहित विद्यार्थियों खिलाड़ियों को आज उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में सम्मान कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा आज देश भर में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस की शिक्षक दिवस में मनाया जा रहा है, जहां लोरमी में शिक्षा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत शिक्षक उत्कृष्ट शिक्षक राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्राचार्य का सम्मान किया। कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थी और खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।