Special Story

सोशल मीडिया पर छाया साय सरकार का ‘सुशासन तिहार’, देशभर में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा #CGkasushanTihar

सोशल मीडिया पर छाया साय सरकार का ‘सुशासन तिहार’, देशभर में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा #CGkasushanTihar

ShivMay 5, 20251 min read

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण…

सड़क हादसे में बीजेपी विधायक की बेटी घायल, स्कूटी और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर, अस्पताल में इलाज जारी

सड़क हादसे में बीजेपी विधायक की बेटी घायल, स्कूटी और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर, अस्पताल में इलाज जारी

ShivMay 5, 20251 min read

सूरजपुर।   छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में विधायक भूलन सिंह मरावी…

May 5, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के सम्मेलन पर डिप्टी सीएम अरुण साव का तंज, कहा- 

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के सम्मेलन पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा सभी राजनीतिक दलों को चुनाव की तैयारी करने का अधिकार है. कांग्रेस का जो हश्र विधानसभा और लोकसभा में हुआ है, वही हश्र आने वाले चुनाव में भी होगा. कांग्रेस का जनहित से कोई सरोकार नहीं है, वह अपने स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं. 

कांग्रेस द्वारा लखेश्वर बघेल को उपनेता प्रतिपक्ष बनाने की कवायद पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि किसको क्या बनाएंगे कांग्रेस का मामला है. जनता में कांग्रेस के प्रति विश्वास खत्म हो गई है. कांग्रेस जनहित, प्रदेश हित और देश हित से दूर जा चुकी है.

CGPSC ने बनाया मोबाइल एप

वहीं यूपीएससी के तर्ज पर सीजीपीएससी द्वारा तैयार किए गए मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन फार्म भरे जाने पर अरुण साव ने कहा कि एक समिति बनाई गई है. छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा पारदर्शी हो, निष्पक्ष हो उसके लिए यह कमेटी बनाई गई है. कमेटी का रिपोर्ट आनी बाकी है. आधुनिक तकनीक के माध्यम से भी पारदर्शिता निष्पक्षता लेकर आना है. हमारी सरकार उस पर विचार कर रही है.

‘महतारी’ के लिए भी बनेगा एप

महतारी वंदन योजना की आज 6वीं किस्त जारी होगी. योजना की बेहतरी के लिए एप भी लॉन्च होगा. इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के माता-बहनों को राखी के उपहार स्वरूप आज महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त जारी होगी. 1 तारीख को राशि जारी करना साय सरकार की माता-बहनों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. महतारी एप का भी लॉन्च करने वाले हैं, उसका भी फायदा मिलेगा.

समाधान शिविरों की हो रही मॉनिटरिंग

बिलासपुर दौरे पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव जनसमस्या निवारण पखवाड़े में शामिल होंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जनसमस्या निवारण पखवाड़े में शामिल होना है. राशन कार्ड, बिजली, पानी, आयुष्मान कार्ड और अन्य समस्या का समाधान किया जा रहा है. कई जगहों पर चिकित्सकीय जांच भी हो रही है. हम कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादातर समस्याओं का समाधान शिविर पर हो. इसके लिए हम प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

प्रदेशवासियों को दी ‘हरेली’ की बधाई

इसके साथ ही हरेली त्योहार उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश पर्व और त्योहारों का देश है. छत्तीसगढ़ में पहला त्योहार हरेली से शुरू होता है. प्रदेश वासियों को हरेली की बधाई. किसान की फसल लहलहाए, किसान खुशहाल हो, ऐसी कामना करता हूं.