Special Story

ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते ASI रंगे हाथ गिरफ्तार

ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते ASI रंगे हाथ गिरफ्तार

ShivApr 5, 20251 min read

कोरबा। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई…

बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

बस्तर अब बंदूक नहीं, विकास की आवाज से जाना जायेगा – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

ShivApr 5, 20256 min read

रायपुर।    केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने…

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

ShivApr 5, 20251 min read

जशपुर।  छत्तीसगढ़ के जशपुर से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला…

रायपुर में लड़कियों के गैंग ने अपनी ही सहेली पर किया हमला… जमकर की पिटाई

रायपुर में लड़कियों के गैंग ने अपनी ही सहेली पर किया हमला… जमकर की पिटाई

ShivApr 5, 20252 min read

रायपुर।  राजधानी रायपुर में युवकों का गैंगवॉर तो आम बात…

April 5, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

“प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव, पत्रकारों की मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित “प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से महत्वपूर्ण संवाद किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा, नगरीय विकास की दिशा में किए गए कार्यों, आगामी नगरीय निकाय चुनाव समेत कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।

रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष रुकने के लिए रूम, गार्डन और बैठने की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग की, जिस पर उन्होंने कहा कि “अगर पहले बताया जाता, तो मैं वहां जाकर समाधान करता। कोई कानूनी अर्चन नहीं आएगी और मैं आपकी मांग पूरी करूंगा।” इसके साथ ही उन्होंने बीजापुर के दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में 1-2 दिनों में SIT की रिपोर्ट आने की बात कही, उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राजनीतिक यात्रा की शुरुआत से लेकर उपमुख्यमंत्री बनने तक का सफर

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपनी राजनीतिक यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वह 1990 से 1995 तक विद्यार्थी परिषद में थे। इसके बाद उन्होंने मुंगेली में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के रूप में राजनीति में कदम रखा। साव ने बताया कि इसके बाद वे बिलासपुर में उच्च न्यायालय में वकालत करने के लिए आए और 2018 तक महाधिवक्ता के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई। साल 2019 में पार्टी ने उन्हें लोकसभा भेजा, जहाँ उन्होंने सक्रिय रूप से काम किया और इसके बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई। 13 दिसंबर 2024 से वे उपमुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कभी उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वे विधायक और सांसद बनेंगे, लेकिन अब वे काम करने में विश्वास रखते हैं और लगातार काम करना उन्हें अच्छा लगता है।

नगरीय विकास और सुधार की दिशा में उठाए ये कदम

उपमुख्यमंत्री ने नगरीय विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों में अब शिविर लगाने की आवश्यकता नहीं रही। इसके बजाय, उन्होंने 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया, जिसमें नल, सफाई, और विकास से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि नगर निगम अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिन भ्रमण पर भेजा गया है, ताकि विकास कार्यों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा सके। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि 7,300 करोड़ रुपए की राशि सभी नगर पंचायतों को भेजी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि शहरों का विकास अवरुद्ध हो गया था, उसे गति दी गई है। कुछ नगर पंचायत बनाई गई हैं। अधिकांश नगर निगम और पंचायतों में कांग्रेस के लोग महापौर और अध्यक्ष के पदों पर थे। इसके बावजूद हमने राशि जारी करने में कोई मतभेद नहीं किया। किसी को मंत्रालय आने की जरूरत नहीं पड़ी। आज ऐसा कोई शहर नहीं है जहां विकास कार्य नहीं चल रहे हैं। लोक निर्माण विभाग में नई सड़कों को स्वीकृति देने का काम हमने किया है।”

हर घर नल से जल और भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख

“हर घर नल से जल मिशन” पर बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य हर घर तक नल से जल पहुंचाना है, और इस दौरान किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने रायपुर में स्काईवॉक निर्माण कार्य की जानकारी दी और बताया कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इसका काम शुरू होगा।

निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है जल्द

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। इसके साथ ही, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और राज्य निर्वाचन आयोग इस पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित किए हुए है।