Special Story

बारातियों से भरी बस पलटी, तीन लोगों की मौत, कई घायल, मौके पर मची चीख-पुकार

बारातियों से भरी बस पलटी, तीन लोगों की मौत, कई घायल, मौके पर मची चीख-पुकार

ShivMay 15, 20252 min read

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है.…

May 15, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राहुल गांधी की जिलाध्यक्षों से मुलाकात पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कसा तंज, कहा- जिलाध्यक्ष शायद उनसे ज्यादा समझदार होंगे

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही देशभर के जिलाध्यक्षों से संवाद करने वाले हैं। इस बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के मुताबिक, राहुल गांधी 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्षों से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, इस बैठक को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी को पहले खुद अपने विषयों की समझ होनी चाहिए। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शायद उनसे ज्यादा समझदार होंगे। उनसे चर्चा कर राहुल गांधी उनका भी स्तर गिरा देंगे।” यही नहीं, विजय शर्मा ने राहुल गांधी के संसद में दिए गए महाभारत संबंधी बयान पर भी कटाक्ष किया और कहा, “पहले वे यह समझ लें कि जयद्रथ का वध कैसे हुआ, अभिमन्यु की मृत्यु कैसे हुई, फिर किसी और विषय पर चर्चा करें।”