Special Story

May 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

गोवंश अभयारण्य की घोषणा पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को दिया धन्यवाद…

रायपुर- छत्तीसगढ़ की सड़कों पर खुले में घूमने वाले गोवंशों की सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए साय सरकार प्रदेश में गोवंश अभयारण्य बनाने जा रही है. सीएम साय की इस घोषणा पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री से मिलकर इसके लिए बधाई देते हुए धन्यवाद अदा किया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव की घोषणा पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह बताते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि विष्णुदेव सरकार सड़कों पर घूमने वाले गोवंश की सुरक्षा और देखभाल के लिए गौवंश अभयारण्य बनाएगी. इससे निश्चित ही सड़कों पर भूखे-प्यासे भटकने वाले गोवंशों को नियमित आहार, देखभाल और चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी.