पुलिसकर्मियों के साथ होली के उल्लास में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, नगाड़ा बजाकर बनाया माहौल…
रायपुर- होली के दौरान सुबह से लेकर रात तक अप्रिय घटनाओं को रोकने में जुटे रहे पुलिसकर्मियों ने आज दूसरे दिन पूरे उल्लास से पर्व मनाया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी ने आयोजन को यादगार बना दिया.
राजधानी के सिविल लाइन स्थित पुलिस कॉलोनी में होली के दूसरे दिन चारों तरफ उल्लास का माहौल था. पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के लिए यह खास मौका था, क्योंकि इस बार उनके साथ उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे.
विजय शर्मा ने पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों रंग-गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी. यही नहीं उन्होंने नगड़ा बजाकर और फाग गीत में थिरकते हुए पर्व के उल्लास को चौगुना कर दिया.