राजधानी रायपुर में स्नातकोत्तर बालक एवं बालिका छात्रावास खोलने की मांग

रायपुर। रायपुर के मोतीनगर स्थित शासकीय नवीन पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास एवं राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास शंकर नगर रायपुर के छात्र-छात्राओं ने आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर राजधानी रायपुर में स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों एवं छात्राओं के लिए बालक एवं बालिका छात्रावास खोलने की मांग की।
छात्र-छात्राओं ने अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रदेश में स्नातक स्तरीय छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं, किंतु राजधानी रायपुर में स्नातकोत्तर छात्रावास का अभाव है। जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आवास संबंधी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उप मुख्यमंत्री ने छात्रों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। छात्रावास अध्यक्ष पुनेश्वर साहू अध्यक्ष संगीता श्रीवास एवं समस्त छात्रावास परिवार ने मांग की है कि शीघ्र ही राजधानी में 100–100 सीटों वाले बालक एवं बालिका स्नातकोत्तर छात्रावास की स्थापना कर विद्यार्थियों को राहत प्रदान की जाए।