सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 की तिथि में संशोधन की मांग, अभ्यर्थियों ने सीएम साय को लिखा पत्र
रायपुर- सीजीपीएससी के अभ्यर्थियों ने सीएम विष्णुदेव साय काे पत्र लिखकर सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 की तिथि में संशोधन की मांग की है. पत्र में बताया गया है कि JOINT CSIR UGC NET परीक्षा 2024, 25,26,27 जून 2024 को आयोजित की जा रही है. MPPSC की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2024, वन सेवा परीक्षा 2024 की तिथि 23 जून 2024 निर्धारित की गई है. CGPSC ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 24 जून से 27 जून तक आयोजित की है. इन परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों को समय प्रबंधन में बहुत परेशानी हो रही है, क्योंकि परीक्षाओं की तिथियां समान है.
अभ्यर्थियों ने कहा है कि CGPSC की ओर से आयोजित मुख्य परीक्षा 2023 की तिथि में संशोधन (लगभग 7 दिवस पश्चात की तिथि) किया जाना चाहिए. तिथि संशोधन से अभ्यर्थियों को परीक्षाओं में सम्मिलित होने में आसानी होगी. वहीं छत्तीसगढ़ पीएससी का कहना है कि एमपीपीएससी ने सीजीपीएससी के बाद अधिसूचना प्रकाशित की है, जो गलत है, क्योंकि एमपीपीएससी की अधिसूचना प्रशासन की तिथि 20 मार्च 2024 है, जबकि छत्तीसगढ़ पीएससी की प्रकाशन की तिथि 21 (22 मार्च )2024 थी.