Special Story

गंभीरता से करें लोगों की समस्याओं का निराकरण – उपमुख्यमंत्री अरुण साव

गंभीरता से करें लोगों की समस्याओं का निराकरण – उपमुख्यमंत्री अरुण साव

ShivMay 3, 20253 min read

रायपुर।  उप मुख्यमंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री अरुण…

May 4, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

जल जीवन मिशन के काम में लेटलतीफी पड़ी महंगी, दो ठेकेदारों का अनुबंध किया गया निरस्त, सुरक्षा राशि भी की गई जब्त

रायगढ़।    रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में जल जीवन मिशन के काम में देरी करने वाले दो ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला जल एवं स्वच्छता समिति ने दोनों ठेकेदारों की निविदा निरस्त की है. साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्टेड के लिए नोटशिट जारी किया है. वहीं अमानत राशि भी जब्त करने के आदेश दिये गए हैं.

इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि जांजगीर-चांपा के मेसर्स हीरादेवी को जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकास खण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम गीधकालो में सिंगल विलेज नल जल प्रदाय योजना में पाइप लाइन जोड़ने, बिछाने एवं नल कनेक्शन निर्माण का काम दिया गया था। जिसका अनुबंध 27 नवंबर 2023 को समाप्त हो गया। संबंधित फर्म ने कार्रवाई के दिन तक कार्य शुरु तक नहीं किया।

वहीं सक्ति जिले के मेसर्स के पी राठौर को धर्मजयगढ़ के ग्राम रामपुर में सिंगल विलेज सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजना में नल कनेक्शन विस्तार का काम सौंपा गया था। जिसका अनुबंध दिनांक 27 जनवरी 2024 को समाप्त हो गया. फर्म ने भी कार्रवाई के दिन तक कार्य शुरु तक नहीं किया था।

जिसके कारण दोनों ठेकेदारों की निविदा निरस्त की गई है. साथ ही उनकी अमानत राशि राजसात कर ली गई है. दोनों ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।